'हमला दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे', कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले के बाद दिया पहली बार रिएक्शन
Kaps Cafe Firing: कैप्स कैफे में हुई फायरिंग के बाद पहली बार कपिल शर्मा की टीम की तरफ से रिएक्शन आया है. इंस्टा पर की गई पोस्ट में लिखा गया है हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं.

पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना KAP'S CAFE ओपन किया था. वहीं बुधवार रात कपिल शर्मा के इस कैफे पर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में कई राउंड फायरिंग की गई थी. खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद कपिल शर्मा के कैफ़े ने पहली बार शुक्रवार को इस पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि वे हार नहीं मानेंगे और हिंसा के खिलाफ हैं.
कपिल शर्मा के कैफे ने हमले पर दिया रिएक्शन
कपिल शर्मा के कैफे ने इस हमले पर रिएक्शन देते हुए इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में लिखा है, "हमने डिलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कंवर्शेसन के जरिये कम्यूनिटी, वार्म्थ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं."
बयान में आगे कहा गया, "आपके काइंड वर्ड्स और डीएम के जरिए शेयर की गई यादें आपके अंदाजे से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं. यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं.आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे वॉर्म्थ और कम्यूनिटी का एक प्लेस रहे. कैप्स कैफे में हम सभी की तरफ़ से, धन्यवाद और जल्द ही फिर मिलेंगे. अंडर बैटर स्काई"
कैप्स कैफे गोलीबारी कांड
सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े के बाहर लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 1:50 बजे कई गोलियां चली थी. सरे पुलिस के अनुसार, गोलीबारी के समय कैफ़े के कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे. इस कैफ़े में गोलीबारी इस हफ़्ते की शुरुआत में इसके खुलने के बाद हुई. सरे कैफ़े की खिड़कियों में लगभग 10 गोलियों के निशान देखे गए.
View this post on Instagram
मामले की चल रही जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गोलीबारी में एक खालिस्तानी अलगाववादी का हाथ बताया गया है. हालाँकि, सरे पुलिस के स्पोक पर्सन स्टाफ सार्जेंट लिंडसे ह्यूटन के मुताबिक, जांच चल रही है और अभी "शुरुआती फेज" में है.ह्यूटन ने कहा, "अन्य घटनाओं से संबंधों और पॉसिबल मकसज की जांच की जा रही है. एक बार यह हो जाने के बाद, हमें बेहतर जानकारी मिल जाएगी कि क्या हुआ था."
ये भी पढ़ें:-समंदर किनारे पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, हाथ थामे एक दूजे में खोया दिखा कपल, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस

