Jhalak Dikhhla Jaa 11 में नजर आएंगे बोनी कपूर, मलाइका अरोड़ा संग शेयर करेंगे स्टेज!
Jhalak Dikhhla Jaa 11: मलाइका अरोड़ा झलक दिखाला जा 11 की जज हैं. वहीं खबरें हैं कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर अब इस रियलिटी शो में शिरकत कर सकते हैं.

Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 हर गुजरते एपिसोड के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में एक्टर आमिर अली का एविक्शन हो गया है. आमिर शो से बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. शो में फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी जज हैं. अब खबरें हैं कि शो में एक स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं.
बोनी कपूर की झलक दिखाला जा में एंट्री!
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर शो में एंट्री लेने वाले हैं. बोनी शो में आने वाले पहले गेस्ट हैं. अगर शो में बोनी आते हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि बोनी कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ में स्टेज शेयर करेंगे. शो में बोनी की एंट्री को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
मलाइका-अर्जुन की लव स्टोरी
बता दें कि मलाइका अरोड़ा बोनी कपूर के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड हैं. अर्जुन और बोनी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल भी कर दिया था. हालांकि, बीच में दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आईं, लेकिन फिर अर्जुन और मलाइका को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते दिखे. जिसके बाद उनके ब्रेकअप की खबरें पर ब्रेक लग गया. सोशल मीडिया पर अर्जुन और मलाइका की फोटोज खूब वायरल होती हैं. अर्जुन और मलाइका को फैंस काफी पसंद करते हैं.
वहीं बोनी की बात करें तो वो बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस श्रीदेवी संग हुई थी. बोनी और श्रीदेवी की दो बेटियां हैं, जाह्नवी और खुशी कपूर. जाह्नवी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. वहीं खुशी फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली हैं.
वहीं श्रीदेवी से पहले बोनी की शादी मोना के साथ हुई थी. मोना से भी बोनी को दो बच्चे हैं, एक बेटा अर्जुन और बेटी अंशुला कपूर. अर्जन कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं. वहीं अंशुला ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई है.
ये भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim ने याद किया स्पेशल मोमेंट, बोले- दीपिका ने मुझे फोटो भेजकर गुड न्यूज दी थी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
Source: IOCL





















