रैंप वॉक करते हुए दो बार गिरने से बचीं हिना खान ने किया रिएक्ट, कहा- किसको डर लग रहा था?
Hina Khan Reaction: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही है. उन्होंने हाल ही में फैशन वीक में रैंप वॉक किया था जहां पर वो गिरने से बची. इस पर हिना ने अब रिएक्ट किया है.

Hina Khan Reaction: हिना खान हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में हिना ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. रैंप वॉक करते हुए हिना दो बार गिरने से बचीं लेकिन उन्होंने अपनी ड्रेस को बहुत अच्छे से संभाला और पूरा वॉक किया. जिसके बाद से उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हिना का पैर कपड़े में अटकने से उनके फैंस डर गए थे. मगर वो अपने अंदाज में चलती हुई नजर आईं. हिना ने अब इस पर रिएक्शन दिया है.
हिना के पैर अटकने के बावजूद, वह हर पल मुस्कुराती रही, हर बार अपना बैलेंस बनाए रखा और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ती रही. जब उन्होंने खुद को संभाला और आगे बढ़ी, तो ऑडियन्स भी उनके लिए चियर करने लगी. जिससे एक अजीबोगरीब पल भी धीरज के पल में बदल गया. फैंस ने उन्हें फिसलने से बचाने और मजबूती से रेस खत्म करने के लिए सराहा.
हिना खान ने किया रिएक्ट
हिना ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मेरा आउटफिट रास्ते में आ रहा था लेकिन आप सब लोग इतना चियर कर रहे थे कि मैं वापस गई और मैंने वापस शुरू किया. किसको डर लग रहा था? मुझे डर नहीं लग रहा था.' हिना के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ हैवी कढ़ाई वाली जैकेट पहनी थी. जिससे उनका लुक और अच्छा लग रहा था.
हिना ने अपने लुक को सिल्वर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने मांगटीका, नेकलेस, ब्रेसलेट पहना था. उनका ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
हिना ने पिछले साल जून में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. हिना अपनी हेल्थ को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. उनके फैंस को उनकी बहुत चिंता रहती है.
ये भी पढ़ें: जब Esha Deol पर ड्रग एडिक्ट होने का लग गया था लेबल, एक्ट्रेस ने मां हेमा से कहा था- 'मेरा ब्लड टेस्ट करा लो'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















