Govinda and Krushna Abhishek Fight: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में क्यों हुई थी लड़ाई? हीरो नंबर वन ने सभी के सामने मंगवाई भांजे से माफी
Govinda and Krushna Abhishek Fight: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में लंबे समय से लड़ाई थी. अब ये लड़ाई खत्म हो गई है. आइए जानते हैं उनकी लड़ाई के पीछे का असली कारण.

Govinda and Krushna Abhishek Fight: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच में सालों से लड़ाई चल रही थी. दोनों ने इंटरव्यूज में भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की थी. हालांकि, अब 7 साल बाद उनके बीच की लड़ाई खत्म हो गई है. गोविंदा को हाल ही में कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया.
यहां कृष्णा अभिषेक और गोविंदा ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. वहीं जब गोविंदा को चोट लगी थी तो कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल भी गई थी.
क्यों हुई थी गोविंदा-कृष्णा अभिषेक में लड़ाई?
कपिल के शो में गोविंदा ने उनकी लड़ाई की पीछे की असली वजह का खुलासा कर दिया है. गोविंदा ने कहा कि वो कृष्णा अभिषेक से और उनकी एक्ट में जो डायलॉग इस्तेमाल किए गए उनसे नाराज थे. बल्कि सुनीता ने तो इसे डिफेंड किया था.
उन्होंने कहा- मेरी पत्नी सुनीता ने कहा पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा को कुछ मत कहना. वो पैसा कमा रहा है और उसे उसका काम करने दो. किसी के लिए आप स्टॉपेज नहीं बनिए. किसी से गलत मत कीजिए.
View this post on Instagram
फिर गोविंदा ने कहा कि कृष्णा अभिषेक को मामी सुनीता से माफी मांगनी चाहिए. फिर कृष्णा अभिषेक ने मामा से सभी के सामने माफी मांगी और ये स्वीकार किया कि वो मामी से प्यार करते हैं. कृष्णा अभिषेक ने कहा- हां, हां मैं उनसे प्यार करता हूं. अगर कहीं कोई खराब फीलिंग है तो सॉरी. आई लव यू.
बता दें कि कुछ समय पहले गोविंदा को गलती से पैर में गोली लग गई थी. इसके बाद वो हॉस्पिटल में एडमिट थे. उस वक्त कृष्णा अभिषेक शहर में नहीं थे. लेकिन जब कृष्णा अभिषेक को इसके बारे में पता चला था तो वो बहुत रोए थे.
ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit Vacation: माधुरी दीक्षित ने ग्रीस वेकेशन से शेयर की फोटोज, पति श्रीराम नेने संग बताए खूबसूरत पल
Source: IOCL






















