एक्सप्लोरर
कपिल शर्मा को टक्कर देने के लिए तैयार हैं सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे, जारी हुआ शो का First Look
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे अपने कॉमेडी शो के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार को शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का फर्स्ट लुक जारी किया है.

नई दिल्ली: सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे अपने कॉमेडी शो के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार को शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का फर्स्ट लुक जारी किया है. शिल्पा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सुनील ग्रोवर के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. हालांकि अभी इस शो के नाम और कॉन्सेप्ट का खुलासा नहीं हुआ है. इस तस्वीर के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, ''जिंदगी में न रीप्ले होता, न थर्ड अंपायर और न ही सेकेंड इनिंग. इसलिए खुश रहिए और सबको खुश रखिए. उम्मीद है कि लोगों को हंसाने के इस छोटे से प्रयास में हम कामयाब रहेंगे और आपके चेहरों पर मुस्कान ला सकेंगे. सुनील ग्रोवर के साथ काम करने में मजा आ रहा है.'' कपिल शर्मा के बर्थडे पर सुनील ग्रोवर ने बधाई देते हुए लिखा- ऊपर वाला आपको...
क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा का असली नाम? जानें उनसे जुड़ी 5 ऐसी ही अनसुनी बातें आपको बता दें कि जब से शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 जीता है तब से ही खबरें थी कि सुनील और शिल्पा साथ में लोगों को हंसाने के लिए एक साथ नजर आ सकते हैं. अब इन सब खबरों पर आधिकारिक मुहर लग गई है. बता दें कि सुनील और शिल्पा का ये शो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आएगा और इसके करीब 20 से 22 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. इतना ही नहीं खबरें तो ये भी हैं कि इस शो में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और विरेंद्र सहवाग भी हिस्सा लेने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि कपिल शर्मा के शो के लिए कॉम्पीटीशन बताया जाने वाला ये शो दर्शकों को कितना पसंद आने वाला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























