Elvish Yadav News Live: एल्विश यादव पर लगे आरोपों को पिता ने बताया झूठा, बोले- 'FIR तो कोई भी करा दे सबूत कहां हैं..'
Elvish Yadav FIR News Live Updates: एल्विश यादव के खिलाफ कोबरा, अजगर जैसे जिंदा जहरीले सांपों की तस्करी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए

Background
Elvish Yadav FIR News Live: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर आयोजित एक रेव पार्टी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में प्रतिबंधित सांप के साथ गिरफ्तार किए गए. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान उन्हें नौ सांप बरामद हुए और मामले की जांच की जा रही है.
एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गिरफ्तार पांच लोगों के अलावा एल्विश यादव का भी नाम एफआईआर में शामिल है. पुलिस ने लोकसभा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संगठन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) के पशु कल्याण अधिकारी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं. पुलिस ने मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से क्या बरामद किया है
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 प्लास्टिक की बोतल मे भरा लगभग 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम मिला है. इसके अलावा सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ) एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं. पुलिस ने मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एल्विश यादव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं इन तमाम आरोपों के बाद एल्विश यादव का भी रिेक्शन आ गया है. उन्होंने कहा है कि जो खबरें मेरे खिलाफ फैल रही हैं. जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है.
बेटे पर लगे आरोपों पर पिता ने किया रिएक्ट
बेटे पर लगे आरोपों पर एल्विश यादव के पिता ने कहा ''जिसने आरोप लगाया है वही बता सकता है हमारी तरफ से तो ऐसा कुछ नहीं है. ये मैं सोच ही नहीं सकता. हमारे पास अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एल्विश मुंबई में है, मेरी अभी उससे बात हुई वो यही कह रहा था कि कोई उसके खिलाफ साजिश रच रहा है.'
एल्विश यादव ने मेनका गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा- बोले माफी तैयार रखें
Elvish Yadav On Meneka Gandhi: मेनका गांधी ने सापों के जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव पर मीडिया के सामने तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एल्विश यादव ने एक्स पर मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एल्विश के खिलाफ बयान दे रही हैं. इसके साथ ही एल्विश ने लिखा, "ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं.' जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें."
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















