Eid Ul Fitr 2025: शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को ईद पर दिया ये खास गिफ्ट, पर कर दी ये बड़ी गलती
Eid Ul Fitr 2025: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने शोएब इब्राहिम से शादी के बाद धर्म बदल लिया था. वो अब रमजान में रोजे रखती हैं और ईद मनाती हैं.

Eid Ul Fitr 2025: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का जैसे शोज किए हैं. दीपिका ने शोएब इब्राहिम से शादी की है.दीपिका अपनी शादी में बहुत खुश हैं. वो एक बेटे की मां बन गई हैं. शोएब से शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. अब दीपिका इस्लाम को फॉलो करती हैं.
दीपिका रमजान में रोजे भी रखती हैं. ईद सेलिब्रेट करती हैं. हाल ही में वो ईद के लिए पूरी फैमिली के साथ जाकर शॉपिंग करके आई थीं. उन्होंने अपनी सारी शॉपिंग फैंस के साथ दिखाई थी. अब शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका के लिए गिफ्ट लेकर आए. हालांकि, इसमें एक गलती हो गई.
शोएब इब्राहिम ने दिया गिफ्ट
बता दें कि दीपिका कक्कड़ को चूड़ियां पहनना बहुत पसंद है. इसीलिए शोएब ईद के लिए दीपिका के लिए चूड़ियां लेकर आए. शोएब बहुत सारी चूड़ियां लेकर आए. लेकिन कुछ चूड़ियां तो दीपिका के साइज की थी. पर कुछ चूड़ियां दीपिका के साइज के हिसाब से नहीं थीं. इसीलिए शोएब को दोबारा जाकर चूड़ियां लानी पड़ी.
दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया, 'शोएब मेरे लिए चूड़ियों का पिटारा लेकर आए थे. दो दिन हो गए हैं लेकिन मुझे समय नहीं मिला. अब मैं खोलकर देखती हूं क्योंकि मुझे पहननी है. पूरी दुकान उठाकर ले आए हैं.' इसके बाद शोएब भी दीपिका की मदद करते हैं और चूड़ियां निकालकर देते हैं. दीपिका चूड़ियां देखकर बहुत खुश होती हैं. हालांकि, कुछ चूड़ियां उनके हाथ में नहीं आती हैं. फिर शोएब कहते हैं- मैं जाऊंगा दोबारा और बदलकर लाऊंगा. फिर दीपिका कहती हैं- अगर आप इतनी दूर जाओहृगे चूड़ियां बदलने तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा कि अगर आप और चूड़ियां ले आओ तो. क्योंकि चूड़ियां बहुत अच्छी हैं.
ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान सच में निकले 'सिकंदर' या सच कुछ और है? पहले दिन की कमाई क्या कह रही
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















