'हर कोई जानता है कि...', पति शोएब इब्राहिम की इस बात को शेयर करते हुए रो पड़ी Dipika Kakar, फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Dipika Kakar Emotional: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में बतौर व्लॉगर 4 साल पूरे किए. इस मौके पर शोएब के लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस अपने सफर के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं.

Dipika Kakar Husband Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते नजर आते हैं. शादी करने के टाइम पर कपल को भले ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में बतौर व्लॉगर 4 साल पूरे किए है. इस खुशी में एक्ट्रेस ने परिवार के साथ केक काटा और अपने सफर के बारे में बात की.
पति के बारे में बात कर क्यों रो पड़ी दीपिका कक्कड़?
शोएब इब्राहिम ने के लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका कक्कड़ के बतौर व्लॉगर 4 साल पूरे होने पर जश्न मनाया. दीपिका की आज यूट्यूब पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके वीडियो अक्सर ट्रेंड करते रहते हैं. दरअसल, दीपिका ने टीवी से ज्यादा पॉपुलैरिटी व्लॉगिंग से हासिल की है. एक्ट्रेस को तब एक प्यारा सा सरप्राइज मिला जब रुहान ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सरप्राइज दिया और एक्ट्रेस के लिए केक खरीदा.
'हर कोई जानता है कि...'
केक खाते समय शोएब ने कहा कि उनका पूरा परिवार उन्हें पाकर खुशनसीब है. शोएब ने बताया कि कैसे दीपिका एक अच्छी इंसान और एक बेहतरीन मां हैं जो अपने बेटे का हर टाइम ख्याल रखती हैं. वहीं शोएब की बातें सुनकर दीपिका इमोशनल हो गईं और कहा कि एक कहावत है कि हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है. लेकिन उनकी सफलता के पीछे उनके पति शोएब हैं. वह बताती हैं कि हर कोई जानता है कि उनके पति ने उनके लिए क्या किया है और क्या कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इसी व्लॉग में शोएब ने ये दीपिका को ये भी कहा कि चार साल के दौरान उन्हें जहां बेहद प्यार मिला है, वहीं नफरत भी मिली है. शोएब ने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार जानता है कि दीपिका असल जिंदगी में कैसी हैं और यही काफी है. दीपिका ने कहा कि जब तक प्यार और पॉजिटिविटी, नफरत पर हावी है, तब तक सब कुछ ठीक है. इस व्लॉग को देखने के बाद फैंस भी कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं.
साल 2018 में की थी दोनों ने शादी
बता दें कि दीपिका और शोएब ने धर्म की दीवारों को तोड़कर एक-दूसरे को अपनाया है. टीवी की हिट एक्ट्रेस दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. पहले पति से तलाक के बाद दीपिका शोएब के करीब आ गईं और दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई. करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























