Bigg Boss OTT 3 Official Launch Date: बिग बॉस ओटीटी 3 कब होगा प्रीमियर, जानें कंफर्म डेट, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आउट
Bigg Boss OTT 3 Official Launch Date: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की प्रीमियर डेट सामने आ गई है. अनिल कपूर का ये शो 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3' को आप 24x7 देख सकते हैं.

Bigg Boss OTT 3 Release Date: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को देखने के लिए काफी समय से फैंस इंतजार में है. अगर आप बिग बॉस के फैन हैं तो ये आपके लिए गुड न्यूज हो सकती है. जी हां 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की प्रीमियर डेट सामने आ गई है. अनिल कपूर का ये शो 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बार अनिल कपूर शो को होस्ट करने वाले हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस
'बिग बॉस ओटीटी 3' को आप 24x7 देख सकते हैं. वहीं इस बार शो में जाने के लिए काफी सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने जियो सिनेमा के इंस्टा हैंडल पर शो को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- बड़े पर्दे पर राज करने से लेकर अब 'बिग बॉस' के घर पर राज करने तक, अनिल कपूर कुछ ज्यादा खास हैं. 21 जून से शुरू होने वाले 'बिग बॉस OTT 3' में उनका जादू देखें, जियो सिनेमा पर.'
वहीं शो की प्रीमियर डेट देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है.
View this post on Instagram
अनिल कपूर ने कहा- 'इंतजार नहीं कर सकता...'
वहीं इस शो को लेकर अनिल कपूर ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि, 'बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं. हम दोनों दिल से जवान हैं, लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है. ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और मजेदार ट्राई करना. मैं बिग बॉस में उसी एनर्जी को 10 गुना ज्यादा लाने जा रहा हूं. मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'
शो में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर
इस शो में जाने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें रियाज़ अली, शिवांगी जोशी, शफक नाज़, दलजीत कौर, वायरल वडापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर ज़ैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख शामिल हैं. इसके अलावा कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन त्रिशाला दत्त, अहाना देओल, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे उष्मेय चक्रवर्ती और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम भव्या गांधी के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
View this post on Instagram
'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 का कॉन्सेप्ट होगा अलग!
वहीं शो के कॉन्सेप्ट को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार शो पहले से काफी अलग होगा. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में फर्जी फैन फॉलोइंग वाले सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए इस बार सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया गया है. इसी के साथ कंटेस्टेंट्स के लिए पीआर सपोर्ट को खत्म कर दिया गया है. शो में समय के साथ और अधिक सस्पेंस देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि पूरा प्लान सलमान खान ने तैयार किया है और उन्होंने ही होस्ट के तौर पर अनिल कपूर का नाम सजेस्ट किया था.
यह भी पढ़ें: GHKKPM: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा के बाद सुमित सिंह भी हुई शो से बाहर! मेकर्स को लेकर एक्ट्रेस ने बोल दी ये बात
Source: IOCL





















