Bigg Boss 19: इस बार क्या होगी 'बिग बॉस 19' की थीम? कंटेस्टेंट लिस्ट से प्रीमियर डेट तक सब यहां जानें
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. वहीं अब शो की थीम से लेकर टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है. चलिए जानते हैं इस बार का सीजन कितना खास होगा?

Bigg Boss 19: बिग बॉस के सीजन 19 को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस सीजन को भी सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शो में से एक, बिग बॉस ने हमेशा दर्शकों के एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है. सीजन 19 से भी यही उम्मीदे हैं. चलिए यहां बिग बॉस 19 की थीम से लेकर कंटेस्टेंट लिस्ट के बारे में सबकुछ जानते हैं.
सलमान खान बिग बॉस 19 का प्रोमो कब करेंगे शूट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जुलाई में प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं, जबकि शो का प्रीमियर अगस्त में होने की पॉसिबिलिटी है. आने वाले हफ्तों में मेकर्स की ओर से इसकी अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है.
बिग बॉस 19 की क्या होगी थीम?
बिग बॉस 19 की थीम अलग है. इस बार सलमान खान के शो में पिछले साल की झलक नजर आएगी. वहीं इस बार का सीजन लंबा होगा और ये साढ़े तीन महीने तक चलेगा इसके बाद ही ओटीटी पर बिग बॉस का सीजन 4 का प्रीमियर होगा. वहीं बिग बॉस तक (एक्स पर एक इनसाइडर पेज) ने शो की थीम को लेकर ट्विट किया है जिसके मुताबिक बिग बॉस का 19वां सीजन अगस्त में रिवाइंड थीम के साथ शुरू होगा.
ट्विट में लिखा गया है, "बिग बॉस अगस्त से शुरू होने वाला है, यह तय है. निर्माताओं ने इस बार शो को 3.5 महीने के लिए टीवी वर्जन के साथ शुरू करने का फैसला किया है, और फिर बाद में ओटीटी वर्जन चलाने का फैसला किया है. बिग बॉस 19 के लिए थीम: "रिवाइंड" होगी जिसमें सीक्रेट रूम की वापसी होगी. दर्शक कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करेगें और फिर कंटेस्टेंट एविक्शन में अहम भूमिका निभाएंगे.”
🚨 Bigg Boss to start from August is CONFIRMED
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 26, 2025
☆ While the makers have decided this time to start with the TV version for 3.5 months and then the OTT version to run later on.
☆ Theme for Bigg Boss 19: "REWIND"
☆ Secret Room to be back, Audience to nominate the contestants,…
बिग बॉस 19 के टेंटेटिव कंटेस्टेंट की लिस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के 19 सीजन में इस बार सिर्फ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को इस बार शो में शामिल नहीं किया जाएगा, सीजन 19 के कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी आ गई है जिसके मुताबिक फैजल शेख (मिस्टर फैसू), डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा, पारस कलनावत और शशांक व्यास को बिग बॉस 19 के लिए चुना जा सकता है. जहां इन सेलिब्रिटी के नाम फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं, वहीं मेकर्स ने अभी तक फाइनल कंटेस्टेंट लिस्ट कंफर्म नहीं की है.
शो को बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) प्रोड्यूस करेगा और कलर्स टीवी पर ये टेलीकास्ट होगा.
ये भी पढ़ें:-50 साल बाद 'ठाकुर' के हाथों मारा जाएगा 'गब्बर', नए वर्जन में दिखाई जाएगी 'शोले'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















