Bigg Boss 19: राम कपूर से डेजी शाह और खुशी दुबे तक, ये 8 सितारे सलमान खान के शो में मचा सकते हैं धमाल, चेक करें पूरी लिस्ट
Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले इसके कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं शो में कौन-कौन सितारा नजर आ सकता है.

Bigg Boss 19 Contestants: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रहा है. इस बार फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान में अपनी दमदार होस्टिंग का तड़का लगाएंगे. इसी के साथ बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस 19 कथित तौर पर किसी भी यूट्यूबर या सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर को शामिल नहीं किया डाएगा. इस सीज़न में केवल टेलीविज़न और फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह पुराने सीज़न की तरह ही सितारों से भरा हुआ होगा.
जैसे-जैसे शो को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो रहे है कि इस बार बिग बॉस के घर के अंदर कौन से सेलेब्स धमाल मचाने आ रहे हैं. इन सबके बीच अपकमिंग सीज़न के लिए एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स के रूप में आठ नाम ऑनलाइन सामने आए हैं.
बिग बॉस 19 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टें की लिस्ट की सूची
राम कपूर और गौतमी कपूर
बता दें कि टीवी की जोड़ी गौतमी कपूर और राम कपूर को कथित तौर पर शो के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है. राम कपूर टीवी और फिल्मों दोनों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. अगर वे बिग बॉस 19 में नजर आते हैं तो ये उनका पहला रियलिटी शो होगा.
View this post on Instagram
शरद मल्होत्रा
नागिन, बनूं मैं तेरी दुल्हन और कसम तेरे प्यार की जैसे शो से घर-घर पहचान बना चुके शरद मल्होत्रा को भी बिग बॉस मेकर्स ने अप्रोच किया है. अगर सब ठीक रहा तो वे सलमान खान के रियलिटी शो मे नजर आ सकते हैं.
View this post on Instagram
नील मोटवानी
ये है मोहब्बतें और वारिस में नजर आ चुके नील मोटवानी के नाम पर भी शो के लिए विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक नील ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.
View this post on Instagram
ख़ुशी दुबे
जादू तेरी नज़र की अभिनेत्री, खुशी दुबे के भी, बिग बॉस 19 के घर में शामिल होने की संभावना है. खुशी ने कंफर्म किया है कि उन्हें शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है. अगर वे बिग बॉस 19 का ऑफर एक्सेप्ट करती हैं तो उन्हें अपना सीरियल छोड़ना पड़ सकता है.
View this post on Instagram
शशांक व्यास
बालिका वधू और रूप-मर्द का नया स्वरूप से मशहूर हुए शशांक को यह शो ऑफर किया गया है. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
View this post on Instagram
डेज़ी शाह
सलमान खान की जय हो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह के भी बिग बॉस 19 में नजर आने की संभावना है. उनके आने से सीजन में ग्लैमर का तड़का लगेगा. बता दें कि डेजी इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आई थीं.
View this post on Instagram
मून बनर्जी
कसौटी जिंदगी की और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे शोज में काम कर चुकी अनुभवी अभिनेत्री मून बनर्जी से भी कथित तौर पर अपकमिंग सीजन के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि मून की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
View this post on Instagram
हालांकि ये नाम टेंटेटिव हैं और शो शुरू होने से पहले बदले जा सकते हैं. इन सबके बीच बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 4 नहीं आएगा और बिग बॉस 19 ही 5.5 महीने तक चलेगा. हालांकि अब खबरें हैं कि बिग बॉस ओटीटी 4 कैंसिल नहीं किया गया है. ये जुलाई से शुरू होगा और बिग बॉस 19 हमेशा की तरह अक्टूबर में टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























