Bigg Boss 13: कैप्टन के बिना घर की हुई हालत खराब, आसिम-सिद्धार्थ शुक्ला में हुई हाथापाई
Bigg Boss 13: घर का कोई कैप्टन ना होने के कारण घर की हालात काफी खराब हो गई है. सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ काम को लेकर खूब लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं.

Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस में इस हफ्तें सोने के कारण कोई भी कैप्टन नहीं बन पाया है. ऐसे में घर बिना कैप्टन के कबाड़खाने जैसा गंदा हो गया है. कोई भी कंटेस्टेंट अपने मन के बिना ड्यूटी नहीं निभाना चाहता है. ऐसे में किचन में सभी बरतन गंदे पड़े हैं. हर कोई एक दूसरे को काम करने की हिदायत दे रहा है लेकिन बिना कैप्टन के कोई भी काम को खुद की जिम्मेदारी पर करना नहीं चाहता है.
सभी को मिल जुलकर काम करना पड़ रहा है जिसके कारण सभी की एक दूसरे से काफी लड़ाईयां भी हो रही हैं. ऐसे में पहले किचेन की ड्यूटी के लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच काफी जोरदार लड़ाई देखने को मिली. सिद्धार्थ के साथ साथ रश्मि और आसिम भी एक दूसरे के साथ लड़ते दिखे. इतना ही नहीं काम को लेकर शहनाज गिल और हिमांशी खुराना भी आपस में भिड़ गईं.
लेटेस्ट टेलीकास्ट एपिसोड में शहनाज की शादी का टास्क हुआ. इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के काफी जोरदार लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई की मामला हाथापाई तक आ गया. इसके बाद घरवालों ने किसी तरह आसिम और सिद्धार्थ को अलग अलग किया. हालांकि इसके बाद भी दोनों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.
Source: IOCL





























