Bigg Boss 12: घरवालों के सवालों पर भिड़की जसलीन, पहले दिन ही किया बवाल
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है.

छोटे पर्दे के सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का धमाकेदार आगाज हो गया है. इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. प्रीमियर एपिसोड के दौरान भजन गायक अनुप जलोटा अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शो में एंट्री करने के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. आज पिछले सीजन के मशहूर कंटेस्टेंट हिना खान और हितेन तेजवानी गेस्ट के तौर पर घर के अंदर आने वाले हैं. हिना और हितेन के सामने कंटेस्टेंट एक-दूसरे से कड़े सवाल पूछने वाले हैं.
कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया गया उसमें अनूप जलोटा घरवालों के निशाने पर नज़र आ रहे हैं. प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि अनूप जलोटा के सामने बाकी कंटेस्टेंट्स ने बेहद ही कड़े सवाल उठाए हैं.
Gharwale hai @anupjalota aur #JasleenMatharu ke rishtey se thode confuse. Kya unke sawaalon ka jawaab de payenge ye singer aur unki muse? Find out tonight at 9PM on #BB12.@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ANsqqE93vb
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
कंटेस्टेंट्स ने अनूप जलोटा से पूछा है कि वह जसलीन के साथ अपनी रिलेशनशिप को छुपा क्यों रहे हैं. इन सवालों पर अनूप जलोटा तो चुप्पी साधे रहे, पर उनकी पार्टनर जसलीन को काफी गुस्सा आ गया. जसलीन के गुस्से को देखकर हिना खान ने भी सवाल किया कि आखिर आप इस रिश्ते का सच क्यों नहीं बता देते हैं.
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए आज के प्रोमो से एक बात तो साफ है कि यह सीजन भी पहले की तरह धमाकेदार होने वाला है. बिग बॉस से जुड़ी हुई पल-पल की अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























