Bigg Boss 11: प्रियांक शर्मा ने हिना खान के लिए वोट मांगते हुए कही दिल छूने वाली बात
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत में ही विकास गुप्ता के लिए आकाश ददलानी से मारपीट करने के चलते प्रियांक घर से बाहर हो गए थे.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के फिनाले में 2 दिन का वक्त बाकी है. ऐसे में सेलिब्रिटी और शो के एक्स कंटेस्टेंट्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने में कोई कसर नहीं रहने देना चाहते है.
2 हफ्ते पहले घर से बाहर हुए बेघर हुए प्रियांक शर्मा ने भी हिना खान को वोट करने के अपील की है. प्रियांक ने लिखा है, ''हम लोग घर में एक साथ थे, हम घर के बाहर भी एक साथ होंगे. मैं तुम्हें देखने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता और सभी के साथ छुट्टियों का प्लान बनाया जाए. आप लोग इसके लिए वोट जरूर कीजिए.''
पूरे सीजन के दौरान ही हिना खान और प्रियांक शर्मा के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. हालांकि विकास गुप्ता की वजह से प्रियांक और हिना की दोस्ती में दरार भी आई, पर अब लगता है कि प्रियांक ने शो के दौरान हुई बातों के भूला दिया है. प्रियांक शर्मा ने अपने दोस्त विकास गुप्ता को भी वोट देने की अपील की है. प्रियांक ने विकास के लिए लिखा है, ''तुम मां-पापा के फेवरेट हो. हम सब इसको सपोर्ट कर रहे हैं. आप इसके लिए वोट कीजिए. ये आखिरी बार है जब इस कंटेस्टेंट को आपके वोट की जरूरत है.''
Aaah you are mum and dad's favourite . I am jealous ????????????♂️We all are supporting this boy . Guys please go and vote for him . This is the last time he needs it and make him win it. FEW MORE HOURS LEFT ! @lostboyjourney #friendslikefamily #lostboy @colorstv @endemolshineind A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत में ही विकास गुप्ता के लिए आकाश ददलानी से मारपीट करने के चलते प्रियांक घर से बाहर हो गए थे. लेकिन 3 हफ्ते बीत जाने के बाद प्रियांक शर्मा को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई और उसके बाद उनका बिग बॉस के घर में शानदार सफर रहा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























