Bigg Boss 11: सलमान खान से फटकार खाने वाली कंटेस्टेंट हुई घर से बाहर
सीजन 11 की शुरुआत में ज्योति की हरकतों और सबके साथ किए जा रहे बर्ताव पर सलमान खान काफी गुस्सा हो गए थे. इसके बाद ज्योति ने अपने बर्ताव में बदलाव लाया.

नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया है. इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए शिल्पा शिंदे, विकास, आकाश, लव, बेनाफ्शा, सपना चौधरी और ज्योति कुमारी को नॉमिनेट किया गया था. सलमान खान ने शिल्पा और विकास को शनिवार को ही बता दिया था कि वह सेफ हैं, जबकि बाकी नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का घर से बाहर जाना तय था.
सलमान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि ज्योति कुमारी को सबसे कम वोट मिले हैं, इसलिए उन्हें घर से बाहर जाना होगा. हालांकि, सलमान खान ने ज्योति का नाम बताने से पहले पूरा सस्पेंस बनाए रखा. सलमान ने पहले कहा कि बेनाफ्शा इस हफ्ते घर से बाहर होंगी क्योंकि वह घर में कुछ नहीं कर पाईं. इसके बाद सलमान ने लव की क्लास लगाते हुए कहा कि तुमने सिर्फ घर के लोगों को इम्प्रेश करने की कोशिश में लगे हुए हो. लेकिन इसके बाद जब घरवाले परेशान हो गए तो सलमान ने लव से कहा कि आप ज्योति को दरवाजे तक छोड़ आएं वो घर से बाहर जा रही हैं.

बता दें कि ज्योति कुमारी ने 'बिग बॉस' सीजन 11 में कॉमनर्स (आम आदमी) के तौर पर एंट्री की थी. ज्योति कुमारी उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने बताया कि वह एक चपरासी की बेटी हैं और पटना के पास एक छोटे से शहर में रहती हैं.
शो की शुरुआत में ज्योति की हरकतों और सबके साथ किए जा रहे बर्ताव पर सलमान खान काफी गुस्सा हो गए थे. इसके बाद ज्योति ने अपने बर्ताव में बदलाव लाया. वैसे ज्योति कुमारी को पहले हफ्ते भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























