Video: आम्रपाली दुबे पर चला Taarak Mehta का जादू! भोजपुरी छोड़ एक्ट्रेस बोलती दिखीं गुजराती
Aamrapali Dubey Talking In Gujrati: आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस भोजपुरी में नहीं गुजराती में बतियाती दिख रही हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे को भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इतना पसंद है कि वे इसे देखती जरूर हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे भोजपुरी में नहीं बल्कि गुजराती भाषा में बोलती दिख रही हैं. आम्रपाली अक्सर अपने इंस्टा पर भोजपुरी के डायलॉग्स और फिल्मी गानों पर थिरकती दिखती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें आम्रपाली के मुंह से गुजराती बहुत सुंदर लग रही है.
गुजराती में क्या बोलीं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली ने जो वीडियो रील बनाई है उसमें वे बोलती हैं कि वे गुजराती नहीं हैं. वहीं पीछे से आवाज आती हैं- आप गुजराती हो? नहीं आप गुजराती हो. इस पर आम्रपाली कहती हैं- नहीं मैं गुजराती नहीं हूं. इस पर फनी अंदाज में आम्रपाली कहती हैं- 'अरे तले केतनी बारी कहूं मैं गुजराती नथी दिमाग नू दही करदी गदेड़ा.' इस वीडियो को खुद आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'गुजराती वातावरण लोकैलिटी में पली बढ़ी और तारक मेहता देखा. गदेड़ा.'
View this post on Instagram
बता दें आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों की स्टार हैं. लंबे वक्त से आम्रपाली इस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उनकी हर फिल्म भोजपुरी दर्शकों को बहुत पसंद आती है. आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन टीवी सीरियल्स में काम कर की थी. शो पलकों की छांव में सबसे पहले एक्ट्रेस आम्रपाली को देखा गया था. शोएब इब्राहिम के साथ वे इस शो में नजर आई थीं. फैंस ने तब भी आम्रपाली को इस शो में सीधी सादी लड़की के रूम में स्वीकारा था और ढेर सारा प्यार दिया था. इसके बाद आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख कर लिया और यहां की स्टार बन गईं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: माया की गाड़ी के नीचे आई अनुपमा की जिंदगी! अमेरिका नहीं मौत के मुंह में पहुंची अनुज की अनु?
Source: IOCL





















