Aasif Sheikh Collapses: एक्शन सीन शूट करते हुए बेहोश हुए भाबीजी घर पर हैं फेम आसिफ शेख, ले जाया गया हॉस्पिटल
Aasif Sheikh Collapses: आसिफ शेख की शूटिंग के दौरान हालत खराब हो गई. उनकी तबियत खराब हुई, इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा.

Aasif Sheikh Collapses: पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए. खबरें हैं कि उनकी तबियत बहुत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें हॉस्पटल लेकर जाना पड़ा.
आसिफ शेख हुए बेहोश
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, आसिफ शेख देहरादून में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए. सेट पर मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें चेक किया और तुंरत उन्हें मुंबई लाया गया. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अभी तक एक्टर या उनकी टीम ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. आसिफ के फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
इन शोज में दिखें आसिफ शेख
आसिफ शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है. आसिफ शेख की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने 1984 में हम लोग से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो अजूबे, जी हॉरर शो, चंद्रकांता, युग, चैम्पियन, यस बॉस, रिश्ते, मुस्कान, बाजार, मिली, सीआईडी, इश्क की घंटी, हमसफर द ट्रेन दिल मिल गए जैसे शोज किए हैं.
आसिफ शेख को सबसे ज्यादा पहचान शो भाबीजी घर पर हैं से मिली थी. ये शो 2015 में शुरू हुआ था. इस शो में वो विभूति नारायण के रोल में हैं. शो अभी भी चल रहा है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
फिल्मों में भी काम करते हैं आसिफ शेख
फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 1988 में रामा ओ रामा से डेब्यू किया था. उन्होंने कयामत की रात, प्यार का सौदागर, लहू लुहान, अपराधी, इश्क में जीना इश्क में मरना, जमाना दीवाना, करण अर्जुन, पांडव, ताकत, आर्मी, अग्नि प्रेम, आर्मी जैसी तमाम फिल्में की हैं. पिछली बार उन्हें सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. इस फिल्म में डॉक्टर के रोल में नजर आए थे.
टॉप हेडलाइंस

