Arjun Bijlani Mother Health Update: अर्जुन बिजलानी की मां की हालत नाजुक, एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले - उन्हें ICU में किया गया शिफ्ट
Arjun Bijlani Mother Health Update: अर्जुन बिजलान की मां की तबीयत काफी खराब बताई जा रही है और वे अस्पताल में एडमिट हैं. एक्टर ने अब अपनी मां का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

Arjun Bijlani Mother Health Update: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी इस समय अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल उनकी मां काफी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अब एक्टर ने अपनी मां का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. फिलहाल अर्जुन की मां की तबीयत नाजुक बताई जा रही है.
कैसी है अर्जुन बिजलानी की मां की तबीयत
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन बिजलानी की मां मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. 14 जनवरी को, अभिनेता ने अपनी मां के बारे में एक हेल्थ अपडेट शेयर किया और बताया था कि उनकी मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा उनके ऑक्सीजन लेवल के गिरने के बाद किया गया है. इस वजह से पूरा परिवार टेंशन में है.
जब अर्जुन बिजलानी से उनकी मां की कंडीशन के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “मेरी मां आईसीयू में हैं क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया है. मैं बस यही चाहता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं.'' एक्टर ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अस्पताल से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी मां का हाथ थामे हुए हैं.

View this post on Instagram
अर्जुन बिजलानी की पत्नी और बेटे की तबीयत भी हुई थी खराब
वहीं अर्जुन बिजलानी की पत्नी, नेहा स्वामी और बेटे, अयान के भी हाल ही में तबीयत खराब होने की खबर आई थी. दरअसल नए साल का जश्न मनाने के लिए सभी वेकेशन पर गए थे. इसके बाद से परिवार हेल्थ रिलेटेड इश्यू का सामना कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन ने बताया था, "हां, अयान पिछले पांच दिनों से ठीक नही है और स्कूल नहीं जा पा रहा है. मेरी मां अस्पताल में हैं और मेरी पत्नी नेहा को भी बुखार है. फिलहाल, मैं बस यही चाहता हूं कि वे सभी जल्द ही ठीक हो जाएं."
Source: IOCL





















