आज भी अनुराग के नाम से पहचाने जाने पर खुश हैं Cezanne Khan, 'अपनापन' एक्टर ने शो को लेकर कही दिलचस्प बात
Cezanne Khan On Anurag Tag: अभिनेता सिजेन ने कसौटी जिंदगी की से जुड़ी यादें भी साझा की. उन्होंने बताया कि, इतने सालों बाद लोग उन्हें आज भी 'अनुराग (Anurag)' के रूप में ही पहचानते हैं.

Apnapan Actor Cezanne Khan: टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु की भूमिका निभाने के अभिनेता सीज़ेन खान (Cezanne Khan) की छोटे परदे पर वापसी हो गई है. टेलीविजन पर वापसी के बाद सिजेन लाइम-लाइट में आ गए हैं. अभिनेता सोनी टीवी के शो 'अपनापन (Apnapan TV Show)' में लीड रोल निभा रहे हैं. इस की कहानी ऐसे मां-बाप की है जो अपने बच्चों की खातिर दोबारा एक छत के नीचे बसने को तैयार हो जाते हैं. सीरियल में सिजेन पिता की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि, परदे पर पिता की भूमिका निभाना किसी एक्टर के लिए अब बड़ी बात नहीं है.
आज के समय में टैग और स्टीरियोटाइपिंग नहीं है
हाल में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सिजेन ने अपनापन शो से टीवी पर कमबैक को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से थोड़ा कन्फ्यूजन तो है, लेकिन मुझे लगता है कि यह वर्षों पहले था कि लोग पिता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स को उसी किरदार से बांध देते थे. अब चीजें बदल गई हैं और आज लोग वो कोई भी किरदार निभा सकते हैं जो वो करना चाहते हैं. टैग और स्टीरियोटाइपिंग अब काम नहीं करते. दर्शक काफी स्मार्ट हो गए हैं और किसी को स्टीरियोटाइप की परवाह नहीं है."
View this post on Instagram
अनुराग बनने लिए मैंने बहुत मेहनत की
अभिनेता सिजेन ने अपने पुराने सुपरहिट शो कसौटी जिंदगी की से जुड़ी यादें भी साझा की. उन्होंने बताया कि, कैसे लोग उन्हें अभी भी 'अनुराग (Anurag)' के रूप में ही पहचानते हैं. अनुराग ने कहा कि वह अनुराग के लेबल के साथ आज भी कंफर्टेबल हैं. उन्होंने कहा, "लोग मुझसे कहते रहते हैं कि आपको ये अनुराग वाला टैग तोड़ने की जरूरत है, लेकिन मैं पूछता हूं- आखिर क्यों? मैने इस शो और किरदार के लिए इतनी मेहनत की है. इतनी दमदार भूमिकाएं निभाने का मौका बहुत कम मिलता है. मुझे इस पर हमेशा गर्व रहा है और अगर लोग मुझे अनुराग के रूप में पहचानते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है. उस शो ने भी मेरे लिए कई दरवाजे खोल दिए थे. इसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार भी मिला था.”
Source: IOCL





















