Anupama Spoiler: अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाएगा गौतम, राही को खूब कोसेगी पाखी
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ गौतम ने अपनी हरकतों से सबका दिमाग खराब कर दिया है तो वहीं राही भी पागलपन की सारी हदें पार करती दिख रही है.

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक के बाद एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इसी वजह से ये शो टीआरपी में नंबर वन की लिस्ट पर बना हुआ है. शो में अभी तक देखने को मिला कि राही से लड़ने के बाद अनुज के सपनों में खो जाती है. इतना ही नहीं बल्कि वो अनुज के बर्थडे के मौके पर राधा बनती है.
अनुपमा को इस दौरान ये भी याद आता है कि कैसे अनुज उसके लिए शायरियां पढ़ा करता था. अब तो अनुपमा को ऐसा एहसास होने लगा है कि अनुज उसके आस-पास ही है. दूसरी तरफ पराग का गौतम से झगड़ा होता है. इसी बीच शो में एक नया धमाका होने वाला है.
गौतम बनाएगा नया प्लान
पराग की वजह से गौतम का पारा हाई होने वाला है. वो अपने कमरे का सारा सामान तोड़ देगा. इतना ही नहीं गौतम कसम खाता है कि वो फिनाले से पहले अनुपमा को सबक सिखाकर ही दम लेगा. ऐसे में अनुपमा को तबाह करने के लिए वो नया प्लान बनाने वाला है.
राही करेगी टीम को टॉर्चर
वहीं, पराग पूरी कोशिश करेगा गौतम पर नजर रखने की. हालांकि, गौतम उसकी आंखों में धूल झोंक देगा. ऐसे में पराग को लगने लगेगा कि गौतम सुधर चुका है. उधर राही 5 बजे सुबह से ही टीम को रिहर्सल करवाना शुरू कर देगी. जीतने के लिए राही अपने टीम के लोगों को खूब टॉर्चर करती है.
महाराष्ट्रियन लुक में अनुपमा करेगी पूजा
राही की हरकतें देख पाखी को गुस्सा आ जाता है. पाखी तोषू को बताती है कि राही ने उसका कैसे जीना हराम कर दिया है. इस दौरान देखने को मिलेगा कि तोषू और पाखी एक दूसरे को चोर कहकर चिढ़ाते नजर आएंगे. वहीं महाराष्ट्रियन लुक में अनुपमा भगवान शिव की पूजा करेंगे.
परिवार के बाकी लोग भी डांस रानीज की तरह ही तैयार होने वाले हैं. राही भी इस बीच माही और परी के संग महाराष्ट्रियन स्टाइल में एंट्री करने वाली है. पूजा करने के बाद राही और अनुपमा को एक साथ फुगड़ी खेलने का मौका मिलेगा. इस दौरान अनुपमा को राही काफी जलील करेगी.
ये भी पढ़ें:-Friday Box Office: फ्राइडे को किस फिल्म ने मारी बाजी, किसका हुआ बुरा हाल, जानें- हर एक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















