क्या अनुपमा छोड़ देंगी रुपाली गांगुली? स्टार प्लस ने रिलीज किया उनके नए शो का प्रोमो
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली स्टार प्लस के नए शो में नजर आने वाली हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने स्टार प्लस पर प्रोमो को रिलीज किया है. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या रुपाली अनुपमा छोड़ देंगी.

Dil Ki Baatein Promo: अनुपमा की भूमिका निभाकर रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. इसी बीच रुपाली के नए शो का प्रोमो रिलीज हुआ है. रुपाली के नए शो का नाम है 'दिल की बातें'.इस शो में रुपाली को बच्चों की मेंटर और दोस्त के रूप में देखा जाएगा.
ये शो एक मिनी सीरीज जैसा होगा, जिसमें रुपाली बच्चों से खुलकर बातें करती नजर आएंगी. शो में हंसी, इमोशन्स और दिल से जुड़े मुद्दे भी देखने को मिलेंगे.हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि बच्चे रुपाली से मजेदार चैलेंजिंग सवाल पूछते दिख रहे हैं, साथ ही अपने पर्सनल स्ट्रगल्स के बारे में भी बात करते हैं.
ये शो हंसाएगा भी रुलाएगा भी
ऐसे में प्यारी अनुपमा यानी रुपाली उन्हें काफी सझदारी के साथ बातें समझाती हैं.इस शो की सबसे मजेदार बात ये है कि बच्चों की मासूमियत और रुपाली का पुराना अंदाज देखने को मिलेगा. बता दें 'दिल की बातें' सिर्फ एक शो ही नहीं है बल्कि वो एहसास है जिससे आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी, ये शो आपको हंसाएगा भी और रुलाएगा भी.
View this post on Instagram
हर शाम 6:30 बजे होगा प्रसारित
ऐसे में अगर आप भी अनुपमा के फैन हैं और फैमिली के संग कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो दिल की बातें शो को जरूर देखिए. अगर आपको भी इस शो का इंतजार है तो बता दें 9 जून से हर शाम 6:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाने वाला है. साथ ही आपको बता दें कि रुपाली गांगुली अनुपमा शो को नहीं छोड़ रही है.
ये भी पढ़ें:-मलाइका अरोड़ा ने खाया बर्गर-फ़्रेंच फ्राइज़, मलेशिया ट्रिप की तस्वीरें देख फैन्स बोले - फिटनेस की बैंड क्यों बजा रही हो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















