KBC 14: अमिताभ बच्चन को केबीसी के मंच पर अभिषेक से मिला ऐसा सरप्राइज, बेटे को गले लगकर रोने लगे बिग बी
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के मंच पर अमिताभ बच्चन को एक ऐसा सरप्राइज मिला है, जिसने उनकी आंखों में आंसू ला दिए.

Kaun Banega Crorepati 14 Promo: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. यही नहीं, वह पॉपुलर क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट भी करते हैं. इन दिनों वह इसके 14वें सीजन की होस्टिंग कर रहे हैं. 11 अक्टूबर 2022 को अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे. वह 22 सालों से केबीसी से जुड़े हैं. ऐसे में मेकर्स ने मंच पर अमिताभ बच्चन के लिए ऐसा सरप्राइज रखा, जिसने उनकी आंखों में आंसू ला दिए.
दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर उनके लिए एक सरप्राइज रखा. केबीसी के मंच पर जैसे ही बिग बी होस्ट करने आते हैं, उनके लिए कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद वह रोने लग जाते हैं. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
बिग बी को मिला सरप्राइज
वीडियो में देखा जा सकता है कि, केबीसी 14 (KBC 14) के मंच पर बिग बी एंट्री करते हैं और जैसे ही होस्टिंग शुरू करते हैं, हॉर्न बज जाता है. ये सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं. वह सोच में पड़ जाते हैं कि, शो शुरू होने से पहले ही खत्म कैसे हो गया.
इसके बाद बिग बी का डायलॉग “कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता” सुनाई देता है और फिर पीछे से उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एंट्री होती है और वह अपने पिता को कसकर गले लगा लेते हैं. बिग बी भी खुशी से झूम उठते हैं. हालांकि, अपने बेटे को गले लगाते ही उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं. ये एपिसोड 11 अक्टूबर यानी बिग बी के 80वें बर्थडे को टीवी पर दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
जया बच्चन भी आएंगी नजर
चैनल ने प्रोमो को कैप्शन दिया, "केबीसी के मंच पर कुछ ऐसे पल आए, जो आंसू पोंछते हैं सबके उन @अमिताभबच्चन जी के ही आंखों से आंसू छलक गए!" सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी नजर आ रही हैं. इससे साफ है कि, 11 अक्टूबर 2022 को अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर केबीसी में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन आने वाले हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, Sunil Pal ने शेयर किया ये दर्दभरा वीडियो
Bigg Boss 16 में साजिद खान को मिला स्पेशल राइट, इस वजह से बिग बॉस ने लगाई शालीन भनोट को फटकार
Source: IOCL





















