जल्द शादी रचाने जा रही हैं साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन, बॉयफ्रेंड गौतम कार्तिक संग लेंगी फेरे!
Manjima Mohan-Gautham Karthik Wedding: गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन की लव स्टोरी उनकी फिल्म 'देवरत्तम' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. अब दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं.

Manjima Mohan-Gautham Karthik Wedding: साउथ के एक और स्टार कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अभी कुछ हफ़्ते पहले ही एक्टर गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन ने अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल घोषणा की थी. सोशल मीडिया पर कपल को फैंस से बधाइया मिल रही थीं. इसी बीच गौतम और मंजिमा की वेडिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं.
इसी साल नवंबर में हो सकती है शादी
लवबर्ड्स गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, देवरत्तम फेम ये जोड़ी इसी साल 28 नवंबर को चेन्नई में शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वे शादी के बाद दोस्तों और को-स्टार्स के लिए ऊटी और चेन्नई दोनों जगह एक रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे. हालांकि, शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है.
पिछले महीने हुआ था लव अफेयर का खुलासा
बता दें कि, गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन की लव स्टोरी साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरत्तम' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. पिछले महीने 31 अक्टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए सरेआम प्यार का इजहार किया था. इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, "तीन साल पहले जब मैं पूरी तरह से खो गई थी, आप किसी देवता की तरह मेरी जिंदगी में और जिंदगी को लेकर मेरा नजरिया पूरी चरह बदल दिया. मुझे खुद की कीमत समझने में मदद की. हर बार आपने मुझे बुरे वक्त से बाहर निकाला. आपने मुझे अपनी खामियों को स्वीकार करना और खुद को बेहतर बनना सिखाया. और सबसे अच्छी बात जो मुझे आपके बारे में पसंद है, वह यह है कि आप मुझसे जैसी मैं हूं उसी के लिए बहुत प्यार करते हैं. आप हमेशा मेरे पसंदीदा हैं, सब कुछ हैं और रहेंगे."
ऐसा ही एक रोमांटिक पोस्ट गौतम कार्तिक ने भी अपनी गर्लफ्रेंड मंजिमा के लिए लिखा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 'शादी के बाद आदमी सतसंग ही करता है...' मैरिड लाइफ पर कुछ ऐसा बोले 'दृश्यम-2' एक्टर Ajay Devgan
Source: IOCL





















