Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1: 'जाट' के आगे 'गुड बैड अग्ली' ने दिखाया दम, अजित कुमार की फिल्म की तगड़ी हुई ओपनिंग, बनाया ये रिकॉर्ड
Good Bad Ugly Box Office Collection: 'गुड बैड अग्ली' ने रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग की है. फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसने जाट को भी पहले दिन मात दे दी है.

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1: अजित कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'गुड बैड अग्ली', 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आदिक रविचंद्रन निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ना तो इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन हुआ था ना ही रिलीज से पहले स्टारकास्ट ने इंटरव्यू दिए थे बावजूद इसके अजित कुमार की स्टार पावर काम कर गई और इसी के साथ फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं 'गुड बैड अग्ली' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
'गुड बैड अग्ली' ने ओपनिंग डे पर कितनी की कमाई?
अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अजीत कुमार की इस फिल्म के रिलीज होते ही फैंस सिनेमाघरों में उमड़ पडे. सुबह से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई. फर्स्ट डे फिल्म को देखने वाले दर्शक 'गुड बैड अग्ली' की तारीफ करते नहीं थक करे रहे हैं. अजीत कुमार की दमदार एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस से लेकर स्टाइलिश डायरेक्शन की खूब सराहना हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि अजीत कुमार की फिल्म का सनी देओल की फिल्म से क्लैश हुआ है. लेकिन 'गुड बैड अग्ली' जाट पर भारी पड़ी है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने रिलीज के पहले दिन 28.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ सॉलिड ओपनिंग की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें फेर-बदल हो सकता है.
'गुड बैड अग्ली' बनी अजीत कुमार की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म
'गुड बैड अग्ली' ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म अजीत कुमार की वलीमाई के बाद दूसरी हाईएस्ट ओपनर बन गई है. इसी के साथ इसने तमिल सुपरस्टार की विदमुयार्ची थुनिवु, विश्वसम विवेगम को पीछे छोड़ दिया है. अजीत कुमार की टॉप 5 हाईएस्ट ओपनर ये फिल्में हैं.
- वलीमाई ने रिलीज के पहले दिन 29.60 करोड़ रुपए कमाए थे.
- 'गुड बैड अग्ली' की पहले दिन की कमाई 28.50 करोड़ रुपये है
- विदमुयार्ची ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- थुनिवु ने रिलीज के पहले दिन 21.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- विश्वसम ने 15.90 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी.
- विवेगम ने रिलीज के पहले दिन 15.90 करोड़ रुपए कमाए थे.
पहले दिन 'जाट' पर भी पड़ी भारी 'गुड बैड अग्ली'
'गुड बैड अग्ली' रिलीज के पहले दिन सनी देओल की पैन इंडिया फिल्म जाट पर भी भारी पड़ी है. जहां जाट ने 10 करोड़ से ओपनिंग की है वहीं अजीत कुमार की फिल्म ने सनी देओल की एक्शन थ्रिलर से तीन गुना ज्यादा कलेक्शन करि है. 'गुड बैड अग्ली' की पहले दिन की कमाई 28 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि अब वीकेंड पर देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्में कितने करोड़ का कलेक्शन करती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























