क्या Taimur और Jehangir की नैनी को मिलती है 1 लाख 50 हजार रुपये की सैलरी? Kareena Kapoor ने दिया ये जवाब
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) हमेशा से ही पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि तैमूर की नैनी की सैलरी कितनी है?

Kareena Kapoor on Taimur Jehangir Nanny Fees: इस साल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने छोटे बेटे जहांगीर (Jehangir) का स्वागत किया है. जब से बॉलीवुड के इस स्टाइलिश जोड़े ने अपने दूसरे बेटे जेह का स्वागत किया है, शटरबग्स का ध्यान छोटे राजकुमार पटौदी की ओर चला गया है. हाल ही में फैंस को जहांगीर की पहली झलक देखने को मिली थी. लेकिन एक और शख्स जो इन दो नन्हें नवाबों से जुड़े होने की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं और वो हैं तैमूर (Taimur Ali Khan) और जहांगीर की नैनी. सावित्री बॉलीवुड में सबसे प्रसिद्ध नन्नियों में से एक हैं. सावित्री की फीस हमेशा चर्चा का विषय रही है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैमूर और जहांगीर की नैनी की बेसिक सैलरी 1.5 लाख रुपये है. इसके अलावा वो ओवर-टाइम के आधार पर 1.75 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. करीना से उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह तैमूर की देखभाल के लिए नैनी को डेढ़ लाख रुपये सैलरी देती हैं? जिसका उन्होंने काफी स्मार्ट जवाब दिया! करीना ने न तो इनकार किया और न ही हामी भरी. उन्होंने कहा, 'वास्तव में? लेकिन जैसा मैंने कहा, मैं दुकान की बात नहीं करती.'
शनिवार को करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दो बेटों के साथ मालदीव में सैफ का 51वां जन्मदिन मनाने के लिए रवाना हुए. उनके साथ नैनी सावित्री को भी जेह अली खान को गोद में लिए देखा गया.
यह भी पढ़ेंः
Sangeeta Bijlani ने Terence Lewis के साथ Super Dancer 4 के मंच पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video
Priyanka Chopra और Anushka Sharma ने Sridevi को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- वो प्रेरणा हैं
Source: IOCL




























