Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' ने 23 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, फोटो वायरल
तारक मेहता की सोनू यानी पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने 23 साल की उम्र में नया घर खरीद लिया है. पलक ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की फोटोज शेयर की हैं.

Palak Sindhwani Buys New House: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू ने 23 साल की उम्र में नया घर खरीदा है. टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता... के हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है. एक लंबे समय से टीवी पर टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए शो के एक्टर्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी भी अपने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. पलक सिंधवानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पलक ने 23 साल की उम्र में अपने बलबूते पर नया घर खरीद लिया है. पलक ने नए घर में शिफ्ट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके दी है.
तारक मेहता की सोनू ने सोशल मीडिया पर नए घर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह कुछ ही समय पहले नए घर में शिफ्ट हुई हैं. जिसके बाद से उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस उन्हें इतनी कम उम्र में घर बना लेने पर बधाईयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने नए घर के लिविंग रूम में टेबल के पास बैठकर पोज देते हुए फोटो शेयर की है. पलक सिंधवानी की फोटो में बेहद शानदार फर्नीचर दिखाई दे रहा है. बता दें कि पलक सिंधवानी कुछ ही सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी हैं. बेहद ही कम उम्र में पलक ने अपने टैलेंट के बल पर फैंस का दिल जीता है. पलक सिंधवानी की एक्टिंग को सोनू के किरदार के तौर पर लोग काफी पसंद करते हैं. पलक के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. पलक ने दीवाली के मौके पर भी दीयों के साथ पोज देते हुए वीडियो शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने Bear Grylls के साथ खाया जिंदा केकड़ा! Into The Wild में विक्की का एडवेंचर
Mallika Sherawat को Rolls Royce नहीं बेचना चाहती थी कार! एक्ट्रेस ने जानिए क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























