Watch: 'बबिता जी' का डांस देख जेठालाल भी हो गए दंग, कलरफुल टीशर्ट और शॉर्ट्स में 'हे लेडीज' पर ऐसे लचकाई कमर
Munmun Dutta Dance Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी (BabitaJi) ने हे बेबी गाने पर कमर लचकाई. बबिता का डांस देखकर जेठालाल दंग रह गए.

Munmun Dutta Sizling Dance Video: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबिता जी (Babitaji) का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. बबिता जी (Munmun Dutta) के दीवाने जेठालाल (Jethalal) भी उनका यह डांस को देखकर दंग रह जाएंगे. बबिता जी 'हे लेडीज' ट्रेंडिंग गाने पर कलरफुल टॉप और शॉर्ट्स में कमर लचका रही हैं. बबिता जी (Babita ji) डांस के साथ ग्लैमरस एक्सप्रेशन देती हुई दिख रही हैं. बबिता जी के नए डांस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखों व्यूज आए हैं.
बबिता जी एकोन (Akon) के गाने 'हे लेडीज' (Hey Ladies) पर थिरक रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को शो से काफी फेम मिला है. मुनमुन दत्ता के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के फैंस उनके वीडियो पर जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि आपके जैसा कोई नहीं है बबिता जी. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. टीवी पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला यह इकलौता कॉमेडी सीरियल (Comedy Serial) है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार कास्ट घर-घर में मशहूर हो चुकी है. मुनमुन दत्ता को भी इसी शो से पहचान मिली है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को बहुत ही कम लोग उनके नाम से बुलाते हैं. ज्यादातर फैंस उन्हें बबिता जी (Babita Ji) कहकर ही बुलाते हैं. मुनमुन दत्ता का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जितनी ग्लैमरस तारक मेहता में लगती हैं उतनी ही वह रियल लाइफ में भी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























