Sunil Grover अब इस तरह कर रहे हैं लोगों का मनोरंजन, ‘The Kapil Sharma Show’ में कर सकते हैं कमबैक
‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं. हालांकि इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फैन्स के बीच सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) गुत्थी के किरदार को लेकर खासा लोकप्रिय हैं. सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में एक महिला बनकर लंबे समय तक अपने मजाकिया कामों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहे हैं. सुनील ग्रोवर अब नए तरीके से लोगों को एंटरटेन करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सुनील कॉमेडी शो करने के अलावा बॉलीवुड फिल्म बागी, भारत और पटाखा का भी हिस्सा रहे हैं. हाल ही में उन्हें वेब सीरीज तांडव में भी देखा गया था. इस वेब सीरीज में उनको उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफ भी मिली थी. सुनिल ग्रोवर ने उन सभी किरदारों को अच्छे से निभाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील ग्रोवर एक बार फिर से सलमान खान के शो कपिल शर्मा शो में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी ने कन्फर्म नहीं किया है.
View this post on Instagram
इन दिनों सुनील ग्रोवर कई लाइव शोज को करने में काफी बिजी चल रहे हैं. सुनिल ग्रोवर अपने कॉमिक किरदारों से दर्शकों का लाइव मनोरंजन कर रहे हैं. इन शोज का सुनील ग्रोवर ने एक पोस्टर भी शेयर किया था. आपको बता दें, सुनिल ग्रोवर ने अपना फिल्मी करियर बनाने में काफी स्ट्रगल किया है.
Source: IOCL

























