साउथ का अर्जुन रेड्डी बॉलीवुड में रहा फ्लॉप, अब हिट फिल्म के लिए सालों से रहा है तरस
Vijay Deverakonda Birthday Special: साउथ के कई सुपरस्टार हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और सक्सेसफुल रहे. मगर एक ऐसे एक्टर हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से हिट नहीं दे पा रहे हैं.

Vijay Deverakonda Birthday Special: सक्सेस कब आपके कदम चूमने लगती है आपको पता नहीं चलता है. साउथ के एक ऐसे एक्टर हैं जो फैंस के फेवरेट हैं मगर जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो फ्लॉप रहा और उसके बाद से वो एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. ये एक्टर सारे फॉर्मूले आजमा चुके हैं लेकिन उनके हाथ कोई सक्सेस नहीं लगी है. ये एक्टर एक्शन से लेकर रोमांस तक सब ट्राई कर चुके हैं. जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो विजय देवरकोंडा है. विजय साउथ में अर्जुन रेड्डी बनकर छा गए थे.
विजय देवरकोंडा ने फिल्म नुविला से साल 2011 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्हें शुरुआत में कुछ खास पहचान नहीं मिली. उन्होंने कई फिल्में भी की. उसके बाद 2016 में आई पेल्ली चूपुलु से विजय को पहचान मिलना शुरू हो गई थी. उसके बाद अर्जुन रेड्डी ने उन्हें स्टार बना दिया था.
अर्जुन रेड्डी से बने स्टार
विजय अर्जुन रेड्डी के बाद से हर किसी के फेवरेट बन गए थे. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. उसके बाद से विजय ने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह भी बनी थी. शाहिद कपूर फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. कबीर सिंह ने शाहिद कपूर को स्टार बना दिया. अर्जुन रेड्डी के बाद से विजय को बॉलीवुड में भी पहचान मिल गई थी. उसके बाद विजय की गीता गोविंदम, डियर कॉमेरेड जैसी कई फिल्में आईं जो हिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
बॉलीवुड में किया डेब्यू
विजय ने बॉलीवुड में फिल्म लाइगर से डेब्यू किया. इस पैन इंडिया फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आईं थीं. ये फिल्म 2022 में आई थी. लाइगर फ्लॉप साबित हुई थी. उसके बाद से विजय की कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई है. पिछले कई सालों से विजय हिट के लिए तरस रहे हैं.
विजय देवरकोंडा अब जल्द ही किंगडम में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 30 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री भोरसे नजर आएंंगी.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी से शादी करने को थीं बेकरार, अब एक्ट्रेस ने उठाई पाक के खिलाफ बंदूक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















