Vidaamuyarchi box office collection day 1: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' ने ओपनिंग डे पर मचाया भौकाल, बंपर किया कलेक्शन
Vidaamuyarchi box office collection day 1: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' की ओपनिंग बेहद शानदार हुई है. इस साउथ इंडियन मूवी ने अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की फिल्म को मात दे दी है.

Vudaamuyarchi Box Office Collection Day 1: अजित कुमार की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'विदामुयार्ची' सिनेमाघरों में 6 फरवरी को रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ 'विदामुयार्ची' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. चलिए यहां जानते हैं अजित कुमार की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
'विदामुयार्ची' ने कितने करोड़ से की ओपनिंग
अजित कुमार ने 'विदामुयार्ची' से बड़े पर्दे पर दो साल बाद कमबैक किया है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फैंस ने अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' जश्न मनाया. इसी के साथ 'विदामुयार्ची' की जबरदस्त ओपनिंग हुई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'विदामुयार्ची' ने रिलीज के पहले दिन भारत में 22 करोड़ से ओपनिंग की है.
- अकेले तमिलनाडु से फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
- वहीं तेलुगु वर्जन से 'विदामुयार्ची' ने 50 लाख रुपये की कमाई की है.
कितनी रही ऑक्यूपेंसी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विदामुयार्ची ने अपने पहले दिन तमिलनाडु में कुल 61.23% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें रात के शो 71.06% पीक पर थे. इस बीच, तेलुगु और हिंदी बाजारों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12.82% और 16.02% पर अपेक्षाकृत कम थी.
'विदामुयार्ची' स्टार कास्ट
मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है. फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'विदामुयार्ची' के बारे में
'विदामुयार्ची' तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर है. इस मूवी का स्क्रीनप्ले 1997 की अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन का एडेप्टेशन है. फिल्म में अजित कुमार एक ऐसे शख्स की भूमिता निभाई है जो अजरबैजान में एक कुख्यात समूह द्वारा पकड़ी गई अपनी पत्नी (तृषा कृष्णन द्वारा अभिनीत) को बचाने की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 225-330 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















