Thug Life Box Office Collection Day 5: मंडे को बुरी तरह पिटी 'ठग लाइफ', चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, कैसे निकालेगी बजट?
Thug Life Box Office Collection: 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी हालत में है. फिल्म के लिए अब चंद करोड़ कमाना भी बेहद मुश्किल हो गया है.

Thug Life Box Office Collection Day 5: कमल हासन स्टारर 'ठग लाइफ' 5 जून को बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खराब से मिक्स्ड रिव्यू मिला. 'ठग लाइफ' की पेस और स्क्रीनप्ले की काफी आलोचना की गई है. इसके चलते ये मल्टी-स्टारर ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है. हालांकि इसकी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में तेजी नहीं आई. चलिए यहां जानते हैं 'ठग लाइफ' ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
'ठग लाइफ' ने 5वें दिन कितना किया कलेक्शन?
37 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' से कोलैबोरेट किया था. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी. फिल्म की स्टार पावर और शुरुआती एक्साइटमेंट के चलते इसका पहले दिन का कलेक्शन अच्छा रहा और इसने पूरे भारत में 15.5 करोड़ का कारोबार किया. हालांकि इसके बाद 'ठग लाइफ' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने मे नाकाम साबित हुई. यहां तक कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में भी ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 15.5 करोड़, दूसरे दिन 7.15 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'ठग लाइफ' ने रिलीज के 5वें दिन 3.25 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ 'ठग लाइफ' की पाच दिनों की कुल कमाई अब 40.15 करोड़ रुपये हो गई है.
'ठग लाइफ' पांच दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी
'ठग लाइफ' दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है. इसी के साथ ये फिल्म अब पांच करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है. ऐसे में कमल हासन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फिल्म पांच दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे हाल में इसका पूरा बजट तो क्या आधी लागत निकालना भी मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें:-राज ठाकरे संग अफेयर रूमर्स पर सोनाली बेंद्रे ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब लोग इस तरह से बात करते हैं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















