'केसरी 2' और 'जाट' का पत्ता काट गई ये साउथ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कर रही धड़ाधड़ कमाई
Thudarum Box Office Collection Day 4: साउथ की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस करोड़ों में खेल रही है और बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ रही है.

Thudarum Box Office Collection Day 4: सिनेमाघरों में इस समय एक, दो या तीन नहीं, बल्कि चार फिल्में लगी हुई हैं. अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से लेकर सनी देओल की 'जाट' और इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' तक थिएटर्स में लगी हुई है. लेकिन जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वो साउथ की फिल्म है. ये फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस करोड़ों में खेल रही है.
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'थुडारम' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है. ये फिल्म बॉलीवुड की तीनों फिल्मों- 'केसरी 2', 'जाट' और 'ग्राउंड जीरो' को पछाड़ रही है. पहले दिन से ही 'थुडारम' करोड़ों कमा रही है.
थुडारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'थुडारम' पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 8.6 करोड़ और तीसरे दिन 10.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया. वहीं मंडे को वर्किंग डे के बावजूद भी फिल्म 7.15 करोड़ कमाने में कामयाब रही. इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पर 'थुडारम' ने कुल 31.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
| दिन | इंडिया नेट कलेक्शन |
|---|---|
| दिन 1 | ₹ 5.25 करोड़ |
| दिन 2 | ₹ 8.6 करोड़ |
| दिन 3 | ₹ 10.5 करोड़ |
| दिन 4 | ₹ 7.15 करोड़ |
| कुल | ₹ 31.5 करोड़ |
केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
बॉलीवुड फिल्मों के मंडे कलेक्शन की बात करें तो 'केसरी 2' शुरुआत से अच्छा कमा रही थी. लेकिन अब रेड 2 की रिलीज करीब है और इससे पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन घटने लगा है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने मंडे को 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जो कि अब तक का सबसे कम कलेक्शन है.
जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19
सनी देओल की फिल्म 'जाट' की कमाई भी स्लो हो गई है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब वक्त के साथ फिल्म का कलेक्शन घट रहा है. मंडे को 'जाट' ने सिर्फ 55 लाख रुपए कमाए. ये पहली बार है जब सनी देओल की फिल्म की कमाई लाखों में सिमटकर रह गई है.
ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' भी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू चलता नहीं दिखा. 4 दिन में फिल्म 4.90 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























