Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का फर्स्ट लुक आउट, अलग अंदाज में नजर आए एक्टर
Thalapathy vijay last film: थलपति विजय के मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलपति 69’ का पोस्टर सामने आ चुका है, इस मूवी में थलपति के साथ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और पूजा हेगड़े नजर आएंगीं

Thalapathy vijay last film: एक्टर और नेता थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ के निर्माताओं ने टाइटल के साथ ही फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है. पोस्टर में एक्टर भीड़ के बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एच. विनोद के डायरेक्शन में तैयार हुई और इस मूवी का नाम ‘जन नायगन’ रखने का फैसला किया गाया है.
ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर
मेकर्स ने मोस्ट अवेटेज फर्स्ट-लुक पोस्टर केवीएन प्रोडक्शंस के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा किया है. साथ ही मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “हम इसे जन नायगन, थलपति 69 फर्स्ट लुक कह रहे हैं.”
ऐसा है पोस्टर का लुक
‘जन नायगन’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में थलपति विजय एक ऊंचे स्टेज पर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खड़े होकर समर्थकों की भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है. यह पोस्टर उनके सपोटर्स के साथ एक खास कनेक्शन के तौर पर देखा जा सकता है.
#JanaNayagan pic.twitter.com/cs51UDEi1Q
— Vijay (@actorvijay) January 26, 2025
ये है फिल्म के नाम का अर्थ
थलपति विजय की आखिरी फिल्म की शूटिंग पिछले साल एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी. फिल्म के निर्माताओं ने अपने एक्स हैंडल पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. सुपरस्टार थलपति विजय की आखिरी फिल्म के नाम ‘जन नायगन’ का अर्थ है “लोगों का नेता.”
पूजा में ये कलाकार भी थे मौजूद
पारंपरिक पूजा समारोह में थलपति विजय, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और पूजा हेगड़े सहित बाकी के कलाकार और क्रू मेंम्बर्स मौजूद थे. बता दें कि नवरात्रि के दूसरे दिन ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी.
Here's #Thalapathy69Poojai video with a higher resolution ❤️
— KVN Productions (@KvnProductions) October 4, 2024
▶️ https://t.co/jppXVftgbN#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP… pic.twitter.com/R6xb81pRep
अनिरुद्ध ने दिया है म्यूजिक
एच. विनोद के निर्देशन में बनी फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सत्यन सूर्यन है. फिल्म के संपादक प्रदीप ई. राघव, एक्शन कोरियोग्राफर अनलारासु, कला निर्देशक सेल्वा कुमार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पल्लवी सिंह हैं. वेंकट के. नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस फिल्म के निर्माता हैं और म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है.
थलपति के साथ ये स्टार्स भी नजर आएंगे
थलपति विजय ‘जन नायगन’ में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़ते नजर आएंगे. थलपति विजय की फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे हैं.
अक्टूबर में होगी रिलीज
थलपति विजय की ये आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ तमिल, तेलुगू के साथ ही हिंदी में 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़े: सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट: हमलावर की मदद करने वाले की तलाश में मुंबई पुलिस पहुंची वेस्ट बंगाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















