सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट: हमलावर की मदद करने वाले की तलाश में मुंबई पुलिस पहुंची वेस्ट बंगाल
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमले मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. अब मुंबई पुलिस एक आरोपी की तलाश में पश्चिम बंगाल पहुंची है.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के मामले में नया अपडेट सामने आया है. इस मामले की तह चक पहुंचने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल पहुंची है. सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात उनके घर में घुसकर उन पर हमला करने के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज गया है.
पुलिस के मुताबिक, मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों से कोलकाता में रह रहा था.
आरोपी को सिम कार्ड देने वाले की तलाश में वेस्ट बंगाल पहुंची पुलिस
इस मामले में एक और संदिग्ध की तलाश में मुंबई पुलिस वेस्ट बंगाल पहुंची है. पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख की तलाश कर रही है जिसने आरोपी को सिम कार्ड दिया था.
आरोपी को लेकर हुआ नया खुलासा
पुलिस जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, आरोपी शरीफुल इस्लाम के साथ किसी अन्य आरोपी के होने की संभावना भी जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में जुटी है. अब नया अपडेट ये है कि पुलिस को शक है कि आरोपी शरीफुल का कोई और भी साथीदार हो सकता है.
सैफ के घर से 50 से ज्यादा फिंगर प्रिंट लिए हैं पुलिस ने
सूत्रों के मुताबिक, सैफ के घर से मुंबई पुलिस ने 50 से ज्यादा फिंगर प्रिंट के सैंपल लिए हैं और उन्हें टेस्टिंग के लिए लैब भी भेजा जा चुका है. हालांकि, आरोपी के फिंगर प्रिंट मैच हुए हैं या नहीं, इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कुछ नहीं बोला है.
क्या हुआ था उस रात सैफ के घर
सैफ की स्टाफ नर्स ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके मुताबिक, एक अनजान शख्स सैफ के छोटे बच्चे जेह के कमरे में घुसा और उसने एलीयामा पर हमला किया जिससे उनकी उंगली में चोट आ गई.
इसके बाद, चींख सुनकर वहां पहुंचे सैफ से भी हमलावर के बीच हाथापाई में सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से कई वार किए. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला. और सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. अब सैफ डिस्चार्ज हो चुके हैं और आरोपी से पुलिस रिमांड मे पूछताछ की जा रही है.
और पढ़ें: 'स्काई फोर्स' बनी अक्षय कुमार के लिए संजीवनी, 3 दिन में बनी 50 करोड़ी, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























