जब घर में खाना बनाने को लेकर सामंथा की एक्स सास ने किया था खुलासा, कही थी ये बात
Samantha Ruth Prabhu Ex Saas: सामंथा और नागा अलग हो चुके हैं. सामंथा की एक्स सास ने एक बार खुलासा किया था कि वो घर के लोगों के लिए खाना नहीं बनाती हैं.

Samantha Ruth Prabhu Ex Saas: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. ये कपल अलग हो चुका है और नागा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. वो दोबारा शादी करने जा रहे हैं. नागा की शादी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से होने जा रही है. दोनों की सगाई हो गई है और नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की फोटो शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दी है. सामंथा की एक्स सास ने एक बार उन्हें लेकर खुलासा किया था.
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने दो शादी की थी. उनकी पहली शादी लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी. जिनसे उनका बेटा नागा चैतन्य है. लक्ष्मी के बाद नागार्जुन ने अमाला अक्किनेनी से शादी की थी. वो उनसे 8 साल छोटी हैं.
घर में खाना नहीं बनाती हैं सामंथा
नागार्जुन की दूसरी पत्नी अमाला अक्किनेनी ने एर बार खुलासा किया था कि सामंथा परिवार के लोगों के लिए खाना नहीं बनाती हैं. घर में सारा खाना नागार्जुन बनाते हैं. अमाला खुद भी खाना नहीं बनाती हैं बस वो नागार्जुन की मदद जरुर करती हैं.
सामंथा को मानते थे बेटी
अमाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सामंथा को बहू नहीं बेटी मानते थे. वो हमेशा से उन्हें एक बेटी की तरह ही ट्रीट करते थे. बता दें सामंथा और नागा बेबी भी प्लान कर रहे थे मगर उसके कुछ समय बाद ही इनके अलग होने की खबर सामने आ गई थी. दोनों अब अलग हो चुके हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही वरुण धवन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में पहली बार ये नई जोड़ी नजर आने वाली है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसके यूएस वर्जन में प्रियंका चोपड़ा नजर आईं थीं. अब इंडिया में ये रिलीज होने जा रही है.
Source: IOCL






















