राम चरण-उपासना ने अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी, दिखाई गोदभराई सेरेमनी की झलक
Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: साउथ के स्टार राम चरण दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. राम चरण और उपासना ने दूसरी बार अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.

साउथ के पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस कपल ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. राम चरण और उपासना दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उपासना ने सोशल मीडिया पर गोदभराई की झलक फैंस को दिखाई है. जिसमें उपासना और राम चरण खूब खुश नजर आ रहे हैं.
उपासना कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने गोदभराई की वीडियो शेयर किया है. जिसमें पूरा परिवार साथ में नजर आ रहा है और रस्में कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद राम चरण और उपासना के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.
राम चरण-उपासना बनने वाले हैं दूसरी बार पेरेंट्स
उपासना ने गोदभराई की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह दिवाली डबल उत्सव, डबल प्यार और डबल आशीर्वाद की थी. वीडियो में उपासना ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं राम चरण ने कुता-पजामा पहना हुआ है.
View this post on Instagram
फैंस ने दी बधाई
उपासना के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके दोनों को बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ढेर सारी बधाई. दूसरे ने लिखा- दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए शुभकामनाएं. एक ने लिखा-गॉड ब्लेस यू उपासना.
दूसरी बार बनेंगे पेरेंट्स
राम चरण और उपासना दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. दो साल पहले ये कपल बेटी के पेरेंट्स बने थे. बेटी क्लिन कारा को साल 2023 में जन्म दिया था. ये कपल साल 2012 में शादी के बंधन में बंधा था. शादी के 13 साल बाद राम चरण और उपासना दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही पेड्डी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फैंस को राम चरण की फिल्मों का हमेशा से इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा पर लुटाया प्यार, क्या हो गया है पैचअप?
Source: IOCL






















