Coolie Salary: रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश को फिल्म के लिए मिली इतनी मोटी रकम, आधे से ज्यादा बजट हुआ खत्म
Coolie Fees: रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के लिए रजनीकांत और लोकेश कितनी फीस ले रहे हैं.

Coolie Fees: रजनीकांत की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. लोकेश पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं जिसकी वजह से वो काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली के लिए रजनीकांत और लोकेश दोनों ही मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. दोनों की फीस से ही फिल्म का आधे से ज्यादा बजट खत्म हो गया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत और लोकेश दोनों ने ही अच्छी खासी फीस ली है. जिसके बाद फिल्म का बजट और बढ़ने वाला है. अभी जो बजट बताया जा रहा है उसमें पब्लिसिटी और प्रिंट शामिल नहीं है.
मिल रही है इतनी फीस
रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत को कुली के लिए 150 करोड़ की फीस मिल रही है. रजनीकांत ने अपनी फीस काफी बढ़ा दी है. वहीं लोकेश फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 50 करोड़ का चार्ज कर रहे हैं. इन दोनों की फीस से ही बजट का 200 करोड़ खत्म हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 350 करोड़ है. इस बजट में प्रिंट और पब्लिसिटी शामिल नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर्स सन पिक्चर्स ने 25 करोड़ प्रिंट और पब्लिसिटी के लिए रखे हैं. जिसके बाद टोटल बजट 375 करोड़ हो जाएगा.
कुली की बात करें तो इसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है. फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में खत्म हो गई है.
बता दें रजनीकांत की कुली का क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से होने वाला है. देखना होगा दोनों में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है. वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'जीत पक्की है', 11 साल बाद मिला जश्न का मौका, प्रीति जिंटा रोक नहीं पाई इमोशन्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























