OTT डील से The Raja Saab ने कमा लिए 100 करोड़, रिलीज़ से पहले ही प्रभास की फिल्म को जबरदस्त प्रॉफिट
The Raja Saab: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साबह’ ने रिलीज से पहले ही एक बड़ा धमाका कर दिया है. दरअसल ने ओटीटी डील से 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच इसका काफी बज बना हुआ है. पहले ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को थिएचर्स में आने वाली थी. हालांकि, अब ये तारीख बदल चुकी है. लेकिन प्रभास की फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपए की कमाई कर ली है. दरअसल नेटफ्लिक्स ने फिल्म की स्ट्रीमिंग के लिए मेकर्स के साथ एक बहुत बड़ी डील की है.
कितने में हुई ‘द राजा साब’ की ओटीटी डील
सिनेजोश की मानें तो ‘द राजा साब’ के हिंदी वर्जन के थिएटर में रिलीज होने के बाद इसके स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स को 100 करोड़ रुपये में बेच दिए गए हैं. इसके अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की बंपर कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
‘कल्कि 2898 AD’ को नेटफ्लिक्स ने कितने में खरीदा था?
हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ. जब प्रभास की फिल्म इतने महंगे में बिकी हो. इससे पहले भी उनकी ‘कल्कि 2898 AD’ के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ में खरीदा था. अब क्योंकि ‘कल्कि’ एक बहुत बड़े बजट के साथ पौराणिक पात्रों पर बनाई गई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कई दिग्गज कलाकार थे. इसलिए इसकी डील और भी महंगी हुई थी.
View this post on Instagram
क्या है ‘द राजा साब’ की कहानी?
प्रभास की ये फिल्म एक हॉरर है. जिसकी कहानी एक्टर के किरदार के आसपास घूमती है. इसमें प्रभास एक लड़की को इंप्रैस करने के लिए एक शाही परिवार का उत्तराधिकारी होने का नाटक करता है. लेकिन जिस महल को वो अपना घर बताता है. वो हॉन्टिड निकलता है. इसके बाद की कहानी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प हो जाती है.
‘द राजा साब’ से पहले इन फिल्मों ने भी ओटीटी डील से की करोड़ों की कमाई
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में कई बड़ी फिल्में शामिल है. इसमें शाहरुख खान की भी एक फिल्म का नाम है. नीचे देखिए लिस्ट.....
पठान - 100 करोड़ (अमेज़न प्राइम)
जेलर - 100 करोड़ (अमेज़न प्राइम)
देवारा: भाग 1 - 155 करोड़ रुपये (नेटफ्लिक्स- टीओआई)
गेम चेंजर - 100 करोड़ (प्राइम/ज़ी5)
वेट्टैयन- 100 करोड़ (अमेज़न प्राइम)
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL
























