मोहनलाल ने किया ‘दृश्यम 3’ का ऐलान, जानिए कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
Drishyam 3: एक्टर मोहनलाल ने फैंस को ट्रीट देते हुए सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है. साथ ही फिल्म की शूटिंग को लेकर भी बड़ी अपडेट दी है.

Mohanlal Announces Drishyam 3: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के लिए ये साल बेहद खास रहा है. क्योंकि एक्टर की दो फिल्में ‘एल 2 एम्पुरान’ और ‘थुडारम’ सुपरहिट रही. वहीं अब वो एक और ब्लॉकबस्टर के साथ जल्द लौटने वाले हैं. एक्टर ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. जानिए कब आएगी फिल्म....
मोहनलाल ने किया ‘दृश्यम 3’ का ऐलान
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मोहनलाल का इंटेंस लुक देखने को मिला. वीडियो में फिर लिखा आता है. ‘दृश्यम 3..’ वीडियो में एक्टर के साथ निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर भी नजर आए. वीडियो के आखिर में लिखा होता है ‘लाइट कैमरा अक्टूबर..’ इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है. एक्टर के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे. हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लगा है.
October 2025 — the camera turns back to Georgekutty.
— Mohanlal (@Mohanlal) June 21, 2025
The past never stays silent.#Drishyam3 pic.twitter.com/8ugmxmb2wO
जानिए कब शुरू होगी ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग?
मोहनलाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अक्टूबर 2025 - कैमरा वापस जॉर्जकुट्टी की ओर मुड़ता है..’ साथ ही ये जानकारी भी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी. इससे पहले फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. साल 2013 में मोहनलाल दृश्यम लेकर आए थे. इसके बाद 2021 में दृश्यम 2 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्म ब्लॉबस्टर हिट रही थी.
हिंदी में भी बन चुकी है मोहनलाल की फिल्म
बता दें कि मोहनलाल इन फिल्मों का हिंदी रीमेक भी आ चुका है. इसमें अजय देवगन और तब्बू नजर आए हैं. हिंदी में भी फिल्म के दो पार्ट आ चुके है. दोनों ही सुपरहिट रहे थे. वहीं अजय देवगन ‘दृश्यम 3’ का एलान कर चुके हैं. जो जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देगा.
ये भी पढ़ें -
हीरो बन पर्दे पर उतरा तो बुरी तरह फ्लॉप रहा ये एक्टर, फिर विलेन बनकर दी 300 करोड़ी फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























