L2: Empuraan में मोहनलाल के बेटे ने भी निभाया है शानदार किरदार, 5 मिनट के एक्शन सीन की हो रही है चर्चा
L2 Empuraan: पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी लुसिफर 2: एम्पुरान में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने शानदार एक्टिंग की है. बाबा बजरंगी के किरदार में अभिमन्यु सिंह ने भी दर्शकों का दिल जीता है.

Mohanlal Son Pranav Mohanlal: मलयालम के सुपरस्टार्स मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के साथ हिंदी दर्शकों के दिल में भी खास जगह बना रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. इस फिल्म में मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने भी शानदार किरदार निभाया है.
मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने इस फिल्म अपने पिता के युवा किरदार को निभाया है. 'लुसिफर 2: एम्पुरान में प्रणव मोहनलाल युवा कुरैशी अब्राह्म का किरदार निभाते हैं, फिल्म में 80 के दशक का मुंबई का एक सीन है. जिसमें वह एक फाइट सीन करते हैं और उनका लुक व एक्शन देखकर साफ पता लग सकता है कि वह सेम टू सेम मोहनलाल की कॉपी हैं. इतना ही नहीं 5 मिनट के एक्शन सीन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.
What an Cinematography in this Particular Scene🥶🔥 #Empuraan pic.twitter.com/h4VeQaNfco
— FLASH (@IamFlash_VJ) April 1, 2025
प्रणव मोहनलाल ने साल 2002 से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ओन्नमन फिल्म से शुरुआत की थी और वह इसके बाद काफी फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2003 में आई फिल्म पुनर्जनी के लिए प्रणव मोहनलाल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी जीता है.
बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी 'लुसिफर 2: एम्पुरान' में मोहनलाल के साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी शानदार एक्टिंग की है. इसके साथ ही इस फिल्म में बाबा बजरंगी के किरदार में फिल्मी पर्दे पर आए अभिमन्यु सिंह ने भी दर्शकों का दिल जीता है.
अगर फिल्म की कहानी के बार में बात करें तो आपने साल 2019 में आई फिल्म लुसिफर देखी तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म का हर एक्शन आपको पसंद आएगा. फिल्म की कहानी केरल की राजनीति के आस-पास ही घूमती है और इस राजनीति में स्टीफन (लुसिफर) का एंट्री सबसे अलग होती है. वहीं इस फिल्म की तीसरी फिल्म का भी ऐलान कर दिया है, जिसका नाम लुसिफर 3 द बिगनिंग है.
Source: IOCL























