विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म 'किंगडम' का प्लॉट पता चल गया, गजब होने वाला है सब कुछ
Vijay Deverakonda Upcoming Film: विजय देवरकोंडा अपनी अगली एक्शन फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी. जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी.

पॉपुलर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की एक्शन फिल्म किंगडम लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. दर्शकों में इस फिल्म का बज बना हुआ है और वो हर रोज फिल्म से जुड़े नए अपडेट्स के बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.
किंगडम का प्लॉट
साउथ के चहीते अभिनेता विजय देवरकोंडा को अब उनकी अगली फिल्म किंगडम में एक अलग अवतार में देखा जाएगा. लवर बॉय नहीं बल्कि इस फिल्म में उन्हें एक पुलिस कांस्टेबल के रोल में देखा जाएगा. 123तेलुगु डॉट कॉम की खबर के अनुसार किंगडम में विजय देवरकोंडा एक हवलदार का रोल करेंगे जो अपने भाई के साथ एक मिशन पर जाता है.
विजय देवरकोंडा के अलावा इस फिल्म में सत्यदेव भी नजर आएंगे जो विजय के भाई का रोल अदा करेंगे. दोनों भाइयों के बीच कैसा रिश्ता है यही इस फिल्म का मेन थीम है. इसके अलावा खबरों की मानें तो किंगडम को पुनर्जन्म के थीम पर भी बनाया गया है. लेकिन इसका खुलासा फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
View this post on Instagram
किंगडम कब रिलीज होगी?
विजय देवरकोंडा की ये एक्शन ड्रामा 31 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले इसकी रिलीज डेट 30 मई रखी गई थी फिर इसे बदलकर 4 जून किया गया.
बाद में इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ये डेट और पीछे कर दी गई. 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी, जिसका टाइटल 'साम्राज्य' है.
विजय देवरकोंडा के अपकमिंग प्रोजेक्ट
फिलहाल विजय अपनी इस मूवी को लेकर व्यस्त है लेकिन इसके अलावा, उनकी दो और फिल्में रवि किरण कोला की 'वीडी13' और राहुल सांकृत्यायन द्वारा निर्देशित 'वीडी14' भी चर्चा में बनी हुई है.
हालांकि, अभी तक इन फिल्मों की रिलीज को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की किंगडम के 2 पार्ट बनने की संभावना है. साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा की इस एक्शन पैक्ड फिल्म में सत्यदेव उर भाग्यश्री बोरसे के साथ कई कलाकर नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















