L2 Empuraan के बाद मोहनलाल की एक और सुनामी आने वाली है, नाम है 'हृदयपूर्वम', जानें ताजा अपडेट क्या हैं
Hridayapoorvam Teaser: मोहनलाला एक बार फिर फिल्म Hridayapoorvam के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म के टीजर की रिलीज डेट आ गई है. जानिए कब होगा आउट

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसपर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल फिल्म के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. टीजर कल यानि 19 जुलाई को रिलीज होने वाला है. जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
मोहनलाल ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज
एक्टर मोहनलाल L2 Empuraan के बाद अब ‘हृदयपूर्वम’ के जरिए बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से भौकाल मचाने वाले हैं. हाल ही में इसको लेकर एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने टीजर की रिलीज डेट की घोषणा की. जिसे देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
The official teaser of #Hridayapoorvam drops tomorrow at 5:00 PM!
— Mohanlal (@Mohanlal) July 18, 2025
Get ready to witness a tale that speaks to the heart. Stay tuned. #HridayapoorvamTeaser #SathyanAnthikkad #AntonyPerumbavoor #AashirvadCinemas pic.twitter.com/yzs8KBDgn0
कब रिलीज होगा Hridayapoorvam का टीजर?
मोहनलाल ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से अपने लुक की एक फोटो शेयर की. जिसमें ब्लू टीशर्ट पहने हुए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘#हृदयपूर्वम का ऑफिशियल टीज़र कल शाम 5:00 बजे रिलीज़ होगा! एक ऐसी कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए जो दिल को छू जाती है. देखते रहिए..’
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे मोहनलाल
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहनलाल को आखिरी बार फिल्म L2 Empuraan में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब फैंस उनकी Hridayapoorvam का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















