Empuraan Box Office Day 1: मोहनलाल ने पहले दिन ही रचा इतिहास, 50 करोड़ की ओपनिंग के साथ मलयालम इंडस्ट्री के लिए सेट किए नए रिकॉर्ड
Empuraan Box Office Day 1: मोहनलाल और पृथ्वीराज की एम्पुरान पहली मलयालम फिल्म बनने वाली है जो वर्ल्डवाइड 50 करोड़ से ओपनिंग करेगी.

Empuraan Box Office Day 1: सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज के लिए तैयार है. पृथ्वीराज सुकुमारन डायरेक्टेड फिल्म 27 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
पहले दिन 50 करोड़ का बिजनेस
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2: एम्पुरान ने इतिहास रच दिया है. एडवांस बुकिंग में ये पहली ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. मेकर्स ने पोस्ट कर लिखा- मलयालम इंडस्ट्री के लिए ओपनिंग डे पर पहले 50 करोड़. शुरू से ही ... एक नाम था जिससे सचमुच डर लगता था. एल2: एम्पुरान. तूफान से पहले की शांति.
View this post on Instagram
बता दें कि 50 करोड़ अभी फाइनल फिगर नहीं है. फिल्म का फाइनल ओपनिंग डे कलेक्शन इससे ज्यादा होने की उम्मीदें हैं. इसी के साथ ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए रिकॉर्ड सेट करेगा. फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी शानदार परफॉर्म कर रही है. खासतौर पर गल्फ कंट्री और यूएस में.
इस फिल्म को आशीर्वाद सिनेमा और श्री गोकुलम मूवीज ने प्रोड्यूस किया है. Lyca Productions फिल्म को प्रेजेंट कर रहा है. एम्पुरान 2019 में आई ब्लॉकबस्टर लूसिफेर की सेकंड इंस्टॉलमेंट है. इसकी थर्ड इंस्टॉलमेंट भी आएगी. फिल्म को लेकर बहुत बज है. फैंस को बहुत सारी उम्मीदें हैं.
सिकंदर से होगा एम्पुरान का सामना
मालूम हो कि इस फिल्म का सलमान की सिकंदर से सामना होने वाला है. सलमान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. सिकंदर की रिलीज से पहले के चंद दिनों में एम्पुरान को फायदा मिलेगा. हालांकि, सिकंदर की रिलीज के बाद एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित होने की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें- Sikandar Lifetime BO: 400 करोड़ कमा पाएगी सिकंदर? कितना होगा फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन? ट्रेड एनालिस्ट ने किया रिएक्ट
Source: IOCL






















