Dasara Box Office Collection: नानी की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनीं 'दसरा', बॉक्स ऑफिस पर हुई करोड़ों रुपए की बारिश
Dasara Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार नानी की फिल्म दसरा ने तीन दिनों में 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जानिए फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े.

Dasara Box Office Collection Day 3: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी (Nani) की फिल्म दसरा (Dasara) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में कमी देखने को मिली थी लेकिन दूसरे दिन यानी शनिवार को मूवी के बिजनेस में 24 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला है. अब नानी की फिल्म नाना के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं.
दसरा फिल्म ने तीन दिनों में कर ली इतनी कमाई
नानी की फिल्म दसरा 30 मार्च को रिलीज हुई है और इसने पहले दिन दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दसरा फिल्म ने शनिवार को 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें तेलुगू वर्जन का कलेक्शन 11.24 करोड़ रुपये शामिल है. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
View this post on Instagram
दुनियाभर में फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़ रुपये
ट्रेड सोर्स के अनुसार, इस मूवी ने दुनियाभर में 67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने तीन दिनों में 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दसरा नानी की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है और ये उनकी Ninnu Kori और Bhale Bhale Magadivoy जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. दोनों फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई 'भोला' और 'दसरा'
बताते चलें कि नानी की 'दसरा', (Dasara) अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) को टक्कर दे रही है. दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई है. शनिवार को 'दसरा' और 'भोला' ने 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, भोला ने पहले वीकेंड में भारत में 30.70 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने की सत्या से शादी, अपने प्यार को खोता देख टूट जाएगा विराट, देखें वीडियो
Source: IOCL





















