Aranmanai 4 BO Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर तमन्ना भाटिया की फिल्म का जलवा, बजट निकालने के करीब पहुंची 'अरनमनई 4'
Aranmanai 4 BO Collection Day 8: तमन्ना भाटिया की फिल्म अरनमनई 4 सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब लुभा रही है. फिल्म ने आठ दिनों में बेहतरीन कलेक्शन कर लिया है.

Aranmanai 4 BO Collection Day 8: पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म ऐसी नहीं रही जिसे बड़ी हिट कहा जा सके. तमिल फिल्मों का भी यही हाल रहा. बड़े सितारों की फिल्में भी टिकट खिड़की की रौनक वापस नहीं ला पाईं. लेकिन तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दोनों की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ इस साल तमिल भाषा की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है.
अब तक ऐसा रहा ‘अरनमनई 4’ का कलेक्शन
अरनमनई साउथ की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है. तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना इस फिल्म की मुख्य किरदार हैं. सुंदर सी के डायरेक्शन में इस फिल्म को तकरीबन 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. इस फिल्म के बिजनेस की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन 4.65 करोड़ दूसरे दिन 6.65 करोड़, तीसरे दिन 7.85 करोड़, चौथे दिन 3.65 करोड़, पांचवें दिन 3.4 करोड़, छठे दिन 3.2 करोड़, सातवें दिन 2.55 करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 31.95 करोड़ रुपये हो गया है.
View this post on Instagram
‘अरनमनई 4’ का आठवें दिन का कलेक्शन
अरनमनई के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार शाम 10:30 बजे तक इस फिल्म का कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये हो चुका है. अब तक अरनमनई 4 का कुल कलेक्शन 34.10 करोड़ रुपये हो चुका है. यह फिल्म अपना बजट निकालने के करीब पहुंच रही है. अरनमनई 4 तमिल की हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के अब तक तीन पार्ट्स हिट रहे हैं.
View this post on Instagram
‘अरनमनई 4’ स्टारकास्ट
अरनमनई 4 के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में राशि खन्ना और तमन्ना भाटिया के अलावा कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, रामचंद्र राजू, संतोष प्रताप, वीटीवी गणेश आदि सितारे नजर आए हैं.
तमन्ना भाटिया वर्कफ्रंट
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनके पास तेलुगू फिल्म ओडेला 2 है. इसके अलावा अभिनेत्री निखिल आडवाणी की डायरेक्टोरियल की फिल्म वेदा में भी नजर आएंगी. तमन्ना इसके अलावा नीरज पांडे की ओटीटी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तगड़ा डोज, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
Source: IOCL





















