Shradddha Arya को याद आया अपनी शादी का वो खूबसूरत लम्हा, पति Rahul Nagal संग जब मंडप में बैठी थीं
Shraddha Arya Reminisces Her Special Day: हाल ही में एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी के बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी की तस्वीरों को देख शायद एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भी अपने बीते खूबसूरत लम्हों की याद आ गई है.

Shraddha Arya Remembers her Special Day: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे बैक टू बैक शादी के बंधन में बंध रहे हैं. सोशल मीडिया पर न्यूली वेडेड कपल्स लगातार अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. ऐसे में लगता है कि टीवी की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) को भी अपना खूबसूरत लम्हा याद आने लगा है.
दरअसल, एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद से ही लगातार ऐसे लुक्स साझा कर रही हैं, जिसमें उनका हुस्न बस देखते ही बनता है. शादी के बाद से ही श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. अब उन्होंने अपनी शादी की याद ताजा करते हुए एक झलक शेयर की है. इसमें वह दुल्हन के अवतार में अपने पति राहुल नागल के साथ मंडप में बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह अपने पति के चेहरे पर हाथ रख उनपर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
दोनों साथ में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. बताते चलें कि इस कपल की शादी खूब सुर्खियों में रही थी. शादी वाले दिन श्रद्धा आर्या को उनके पति गोद में उठाकर मंडप तक ले गए थे. शादी में श्रद्धा आर्या ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा कैरी किया था. मांग टीका, नथ और हैवी नेकलेस में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने मेहंदी भरे हाथों में भर-भरकर चूड़ियां पहन रखी थी. शादी के जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मालूम हो कि, श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को राहुल नागल (Rahul Nagal) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. दोनों की यह अरेंज मैरिज थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' (Main Laxmi Tere Aangan Ki) , 'तुम्हारी पाकी' (Tumhari Pakhi) और ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उन्हें असली पहचान सीरियल कुंडली भाग्य से मिली है.
यह भी पढ़ें- Mouni Suraj Photos: शादी के बाद पति की बाहों में नजर आईं Mouni Roy, देखिए कैसे खिल रहा है नई नवेली दुल्हन का चेहरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























