Video: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ने शेयर किया उनका अनसीन वीडियो, कर देगा इमोशनल
साहिल वैद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रीपोस्ट किया है, जिसमें सुशांत फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को आर्म रेसलिंग के मैच में मात देते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना गुजर चुका है लेकिन उनके फैंस अभी तक सदमे से बाहर नहीं आए हैं. सुशांत के फैंस से लेकर उनके तमाम दोस्त उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं और इमोशनल मैसेज लिख रहे हैं. अब अभिनेता साहिल वैद ने सोशल मीडिया पर एक झलक साझा की है, जिसे देखने के बाद साफ है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौज-मस्ती करना कितना पसंद करते थे.
साहिल ने सुशांत के साथ 'दिल बेचारा' में काम किया है. साहिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रीपोस्ट किया है, जिसमें सुशांत फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाने) के मैच में मात देते नजर आ रहे हैं. मूल रूप से एक पत्रकार ने इस वीडियो को पोस्ट किया था, जिसे साहिल ने रीपोस्ट किया.
साहिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "और जब निर्देशक छाबड़ा ने मैनी (सुशांत) के साथ आर्म रेसलिंग की, वह (छाबड़ा) मुश्किल से एक सेकंड टिक सकें. मैं जानता हूं क्योंकि मैं टाइम देख रहा था. यह परिणाम देखने के बाद मैंने मुकाबला नहीं करने का फैसला किया."
वीडियो को देखकर सुशांत के प्रशंसक भावुक हो गए. एक यूजर ने लिखा, "वह बहुत खुशमिजाज, मजेदार शख्सियत थे." सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी पर लटके पाए गए थे. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होगी.
Source: IOCL



























