Akaal Box Office Collection Day 1: गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' ने पहले दिन की कमाई में तोड़ दिए इन तीन फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- ओपनिंग डे कलेक्शन
Akaal Movie Box Office Collection Day 1: गिप्पी ग्रेवाल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ने पहले दिन लाखों में ही कमाई की है बावजूद इसके इसने तीन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

मच अवेटेड पंजाबी फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 1840 के दशक पर आधारित यह पीरियड एक्शन-ड्रामा सिख योद्धाओं की बहादुरी की कहानी है. फिल्म का निर्देशन गिप्पी ग्रेवाल ने किया है और उन्होंने इसमें लीड रोल भी प्ले किया है. फिल्म में निकितिन धीर, अपिंदरदीप सिंह और निम्रत खैरा ने भी अहम भूमिका निभाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
गिप्पी ग्रेवाल की पीरियड एक्शन ड्रामा पंजाबी फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ पंजाबी और हिंदी में रिलीज की गई है. ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस है. फिल्म के हिंदी वर्जन में कोई फेमस चेहरा न होने की वजह से इसका ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ वहीं रिलीज के पहले दिन ना तो इस फिल्म ने हिंदी में और ना ही पंजाबी में अच्छा परफॉर्म किया है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसके सनी देओल की जाट और अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली से क्लैश करना पड़ा है. सनी और अजीत दोनों सुपरस्टार् की फिल्म के आगे अकाल फीकी पड़ गई. वहीं अब इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ने रिलीज के पहले दिन 85 लाख का कारोबार किया है.
- हालांकि ये शुरूआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ ने तोड़े इन तीन फिल्मों के रिकॉर्ड
हालांकि अकाल पहले दिन एक करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई बावजूद इसके गिप्पी ग्रेवाल की इस फिल्म ने तीन फिल्मों मित्रां दा ना चालदा (20 लाख), मां (40 लाख) और 'मौजां ही मौजां' (45 लाख) को मात दे दी है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.
विवादों में फंसी ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’
वहीं रिलीज होते ही ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ विवादों में भी फंस गई है. फिल्म पर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं. पंजाब में तो फिल्म का खूब विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-'सीरियल किसर' के टैग से परेशान हो जाते थे Emraan Hashmi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, बोले- ये इमेज मेरे लिए...
टॉप हेडलाइंस

