Kesariya Song: रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी ने बालकनी में कुछ इस तरह एंजॉय किया 'केसरिया' सॉन्ग, Alia Bhatt ने शेयर किया Video
Brahmastra Kesariya Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूऱ और अयान मुखर्जी का एक वीडियो शेयर कर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के 'केसरिया' (Kesariya Song) सॉन्ग के रिलीज की जानकारी दी है.

Alia Bhatt Shares Ranbir Kapoor Ayan Mukerji Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. इसी के साथ ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के सॉन्ग केसरिया (Kesariya Song) को लेकर भी काफी समय से बज बना हुआ है. गाने के रिलीज का भी फैन्स ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी का एक वीडियो शेयर किया है.
आलिय़ा भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडिया शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी दोनों 'केसरिया' गाने को सुनते और एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह दोनों आंखें बंद कर सुकून से केसरिया गाने को सुन रहे हैं. वीडियो में रणबीर और अयान दोनों आलिया के घर की बालकनी में बैठे नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रणबीर कपूर ग्रे कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट, व्हाइट टाइटस और रेड शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. वहीं एक राउंड टेबल पर साउंड सिस्टम रखा दिख रहा है. जिसमें केसऱिया गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा है- 'आपके साथ कल पूरा गाना शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती.' जिसके बाद से ये कंफर्म हो चुका है कि फिल्म ब्रह्मस्त्र का केसरिया फुल सॉन्ग आज रिलीज होने जा रहा है.
Pushpa: अल्लू अर्जुन ने खोला अनोखी चाल के पीछे का राज, फिल्म रिलीज के बाद बन गया था स्टाइल स्टेटमेंट
Source: IOCL


























