युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश संग रिलेशनशिप को लेकर दी हिंट, कहा- 'इंडिया जान चुका है'
Yuzvendra Chahal On Dating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों आरजे महवश को डेट करने की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि दोनों इसे सिर्फ अच्छी दोस्ती बताते हैं.

Yuzvendra Chahal On Dating: युजवेंद्र चहल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है. इतना ही नहीं आईपीएल के मैच में चहल को सपोर्ट करने के लिए भी महवश स्टेडियम में आती थीं. दोनों साथ में स्पॉट होते हैं लेकिन हमेशा इस बात से मना करते हैं कि वो रिलेशनशिप में हैं. हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. चहल हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गए थे. जहां पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर हिंट दी है. उनकी ये बात खूब वायरल हो रही है.
शो में कृष्णा अभिषेक लड़की के कपड़ों में आते हैं और चहल के साथ बैठ जाते हैं और उन्हें जूसी चहल कहते हैं. जब कपिल उन्हें टोकते हैं तो कृष्णा कहते हैं कि लड़कियों के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखो. बहुत जूसी हैं. उसके बाद आरजे महवश को लेकर हिंट देते हुए कहते हैं- 'डरते क्यों हो? बाकी इंस्टाग्राम पर देखा है, डरते तो नहीं ज्यादा.'
इंडिया जान चुका है
कृष्णा के बाद कीकू ऐसे दिखाते हैं कि वो युजी का बैग खोल रहे हैं. वो कहते हैं ये शर्ट पर लिप्स्टिक का मार्क कैसे है. 'ये क्या चल रहा है युजवेंद्र चहल जी? कौन है ये, पूरा इंडिया जानना चाहता है. आज कल बड़े आप ऐसे रहते हो हां. कौन है ये?' इसके जवाब में चहल कहते हैं- 'इंडिया जान चुका है.' उसके बाद ऋषभ पंत मस्ती करते हुए कहते हैं- 'फ्री है ना अब थोड़ा सा ये.'
बता दें आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग की खबरें बीते एक साल से आ रही हैं. महवश ने चहल के लिए एक अप्रिसिएशन पोस्ट भी शेयर किया था. दोनों को हाल ही में साथ में एक एड में भी देखा गया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL